स्ट्रोमैन का आगे क्या होगा?
स्ट्रोमैन के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनना लक्ष्य है लेकिन जैसा पिछले पॉइंट में हमने बताया, ऐसा नहीं होगा। अगर रोमन रेंस रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियन बनते हैं तो स्ट्रोमैन को रेंस से एक और फिउड करने के लिए करीब आठ महीने का इंतज़ार करना पड़ सकता है। इससे स्ट्रोमैन अपना पूरा मोमेंटम खो सकते हैं और लैसनर से हारकर उन्हें ब्रे वायट के साथ बेकार फिउड में डाला जा सकता है। जिससे स्ट्रोमैन को कोई फायदा नहीं होना है।
Edited by Staff Editor