कोई भी असल चैलेंजर नहीं बचा है
लैसनर जब स्ट्रोमैन को हरा देंगे तो उनका सामना करने के लिए कोई भी डिज़र्विंग चैलेंजर नहीं होगा। ब्रॉक लैसनर ने फिर समोआ जो, रोमन रेन्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, ट्रिपल एच, जॉन सीना, अंडरटेकर, रैंडी ऑर्टन, डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, गोल्डबर्ग, बिग शो सभी को हरा दिया होगा। लैसनर के लिए टाइटल चैलेंज करने के लिए कोई विरोधी नहीं होगा। फिन बैलर साइज़ में काफी छोटे हैं और बड़े मैचों में स्ट्रगल करते हैं। बिग कैस इंजरी से जूझ रहे हैं और रॉ रोस्टर में लैसनर को चैलेंज कर पाने वाला कोई रैसलर नज़र नहीं आता।
Edited by Staff Editor