प्रोफेशनल की जब भी बात होती है तो सभी के दिमाग मे इसके नकली और स्क्रिप्टेड होने की बात आती है। लेकिन सब ये भूल जाते हैं कि इसमें हार - जीत, ख़िताब और रिकॉर्ड सभी दुनिया में मायने रखते हैं। भले ही इसकी कहानियां स्क्रिप्टेड हों लेकिन शो में कई स्ट्रीक बनते हैं हो हर हफ्ते शो देखने वाले दर्शकों को काफी पसंद है। भले ही जिस तरह से मैच बढ़ रहा है उसपर उन्हें विश्वास न हों, लेकिन मैच में जो रिकॉर्ड बनता है उसमें वो दिलचस्पी लेते हैं। चाहे बात WWE की हो, ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग, न्यू जापान प्रो रैसलिंग या फिर रिंग ऑफ हॉनर की। हर प्रमोशन अपने अपने स्टार्स को बड़ा बनाने के लिए कई रिकॉर्ड बनाती है। इसलिए रिकॉर्ड और स्ट्रीक से उन स्टार्स को जाना जाता है। हालांकि ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए नहीं होती लेकिन इसके होने से बिज़नेस को काफी फायदा होता है। हालांकि ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए नहीं होते और उन्हें एक न एक दिन टूटना ही होता है। कंपनी इसी तरह काम करती है। लेकिन इससे रैसलर्स अपनी एक विरासत छोड़ जाते हैं। ये रहे रैसलिंग जगत के 5 सबसे आकर्षक स्ट्रीक्स: #5 गोल्डबर्ग और असुका की जीत की स्ट्रीक I respect Goldberg so much. He is amazing. I am honored to be the undefeated champion with the longest streak in WWE history. #WWE #WWENXT pic.twitter.com/eOZXIj4NGV — ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) May 24, 2017 WCW के दिनों में गोल्डबर्ग के नाम लगातार 173 मैच जीतने की स्ट्रीक थी। हालांकि इस आंकड़े को लेकर कोई सबूत नहीं है लेकिन रैसलिंग जगत में इसे माना जाता है और ये काफी लोकप्रिय है। गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को इसी साल NXT विमेंस चैंपियन असुका ने तोड़ा। WWE की डेवलपमेंटल प्रोग्रामिंग में करीब दो साल तक चैंपियन बने रहने वाली जापानी स्टार ने 197-0 के आंकड़े कस साथ गोल्डबर्ग की स्ट्रीक तोड़ी। गोल्डबर्ग ने ट्वीट के ज़रिए असुका को बधाई दी। ? ......the "streak" is in very good hands? #Congrats ? RT @WWEAsuka: I respect Goldberg so ... https://t.co/MKx7eO1LbG — Bill Goldberg (@Goldberg) May 25, 2017 असुका ने NXT विमेंस चैंपियनशिप 523 दिनों तक अपने पास रखी लेकिन फिर चोट की वजह से उन्हें ख़िताब वापस लौटना पड़ा। असुका के मुख्य रोस्टर डेब्यू से स्ट्रीक वापस शुरू हो जाएगी।