प्रोफेशनल की जब भी बात होती है तो सभी के दिमाग मे इसके नकली और स्क्रिप्टेड होने की बात आती है। लेकिन सब ये भूल जाते हैं कि इसमें हार - जीत, ख़िताब और रिकॉर्ड सभी दुनिया में मायने रखते हैं। भले ही इसकी कहानियां स्क्रिप्टेड हों लेकिन शो में कई स्ट्रीक बनते हैं हो हर हफ्ते शो देखने वाले दर्शकों को काफी पसंद है। भले ही जिस तरह से मैच बढ़ रहा है उसपर उन्हें विश्वास न हों, लेकिन मैच में जो रिकॉर्ड बनता है उसमें वो दिलचस्पी लेते हैं। चाहे बात WWE की हो, ग्लोबल फ़ोर्स रैसलिंग, न्यू जापान प्रो रैसलिंग या फिर रिंग ऑफ हॉनर की। हर प्रमोशन अपने अपने स्टार्स को बड़ा बनाने के लिए कई रिकॉर्ड बनाती है। इसलिए रिकॉर्ड और स्ट्रीक से उन स्टार्स को जाना जाता है। हालांकि ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए नहीं होती लेकिन इसके होने से बिज़नेस को काफी फायदा होता है। हालांकि ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए नहीं होते और उन्हें एक न एक दिन टूटना ही होता है। कंपनी इसी तरह काम करती है। लेकिन इससे रैसलर्स अपनी एक विरासत छोड़ जाते हैं। ये रहे रैसलिंग जगत के 5 सबसे आकर्षक स्ट्रीक्स:
#5 गोल्डबर्ग और असुका की जीत की स्ट्रीक
WCW के दिनों में गोल्डबर्ग के नाम लगातार 173 मैच जीतने की स्ट्रीक थी। हालांकि इस आंकड़े को लेकर कोई सबूत नहीं है लेकिन रैसलिंग जगत में इसे माना जाता है और ये काफी लोकप्रिय है। गोल्डबर्ग की स्ट्रीक को इसी साल NXT विमेंस चैंपियन असुका ने तोड़ा। WWE की डेवलपमेंटल प्रोग्रामिंग में करीब दो साल तक चैंपियन बने रहने वाली जापानी स्टार ने 197-0 के आंकड़े कस साथ गोल्डबर्ग की स्ट्रीक तोड़ी। गोल्डबर्ग ने ट्वीट के ज़रिए असुका को बधाई दी।
असुका ने NXT विमेंस चैंपियनशिप 523 दिनों तक अपने पास रखी लेकिन फिर चोट की वजह से उन्हें ख़िताब वापस लौटना पड़ा। असुका के मुख्य रोस्टर डेब्यू से स्ट्रीक वापस शुरू हो जाएगी।
#4 डॉक्टर स्टीव विलियम्स का 10 साल बिना पिन हुए स्ट्रीक
डॉक्टर स्टीव विलियम्स प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़े स्टार हैं और 1980 के दशक से लेकर 1990 के दशक के दस सालों में वो किसी भी सिंगल मैच में पिन नहीं हुए। जी हां, साल 1987 से 1997, तक वो पिन होकर एक भी सिंगल मैच नहीं हारे। हालांकि वो एक बार DQ से मैच हारे थे। इंडी सर्किट में उन्होंने अपना जलवा दिखाया और फिर जापान के न्यू जापान प्रो रैसलिंग और ECW में भी काफी अच्छा काम किया। पॉल हेमन के प्रमोशन में उन्हें पहली हार मिली, जब उन्हें रेवन ने हराया। साल 1997 में ECW के पे पर व्यू क्रोसिंग द लाइन अगेन में उन्हें रैवेन ने पिन किया और करीब एक दशक बाद विलियम्स पिन हुए।
#3 द फैबुलस मुल्लाह का 28 सालों तक विमेंस चैंपियन बनें रहना
भले ही आप मुल्लाह के समय विमेंस रैसलिंग की स्थिति की खराब रही हो लेकिन इस बात को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता कि वो पहली महिला रैसलर थी और लम्बे समय तक विमेंस चैंपियन बने रहने के लिए उनका हम यहां जिक्र कर रहे हैं। वो साल 1956 से लेकर 1984 तक करीब 10,000 दिनों तक चैंपियन बनी रही। हालांकि वो बीच मे ख़िताब हारीं लेकिन वो बेहद कम समय के लिए था। लेकिन WWE इसे आधिकारिक नहीं मानती। अगर ख़िताब हारने की बात मान भी लें तो वो भी वो 10 सालों चैंपियन थी जिसमें करीब 3,600 दिन थे। इसलिए उन्हें द फैबुलस मूलाह कहा जाता है।
#2 हल्क होगन का चार साल तक चैंपियन बने रहना
जब हल्क होगन ने पहली बार आयरन शेख से WWE चैंपियनशिप जीती तब उन्होंने हल्कमेनिया की पहली झलक दिखाई। इसी के दम पर आगे बढ़ते हुए कंपनी ने प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे कामयाबी हासिल की। इसके दम पर कंपनी ने अपनी पकड़ बनाई। हालांकि ब्रूनो सैमार्टिनो सात सालों तक चैंपियन रहे लेकिन हल्क होगन का ख़िताबी दौर ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। द मेन इवेंट पर हल्क होगन, आंद्रे द जाइंट के खिलाफ ख़िताब गंवाया तब वो 1400 दिन पार कर चुके थे।
#1 द स्ट्रीक
जब बात प्रोफेशनल रैसलिंग में स्ट्रीक की होती है तो इससे बड़ी कोई स्ट्रीक नहीं है। एक स्ट्रीक जो खुद रैसलमेनिया की पहचान बन गयी उसकी तुलना आप किसी अन्य स्ट्रीक से कैसे कर सकते हैं। हम यहां पर रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के स्ट्रीक की बात कर रहे हैं। रैसलमेनिया VII में जिम्मी 'सुपर फ्लाई' स्नूका के खिलाफ जीत के बाद टेकर लगातार हर रैसलमेनिया मैच जीतते गए। उन्होंने लगातार 21 रैसलमेनिया मैच जीतें और फिर रैसलमेनिया XXX पर ब्रॉक लैसनर के हाथों उन्हें पहली हार मिली। इसके बाद भी फिनम रैसलमेनिया में भाग लेते रहे और दो रैसलमेनिया में जीत दर्ज की और इसी साल के रैसलमेनिया में उन्हें रोमन रेन्स के हाथों हार मिली। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी