#4 डॉक्टर स्टीव विलियम्स का 10 साल बिना पिन हुए स्ट्रीक
डॉक्टर स्टीव विलियम्स प्रोफेशनल रैसलिंग के बड़े स्टार हैं और 1980 के दशक से लेकर 1990 के दशक के दस सालों में वो किसी भी सिंगल मैच में पिन नहीं हुए। जी हां, साल 1987 से 1997, तक वो पिन होकर एक भी सिंगल मैच नहीं हारे। हालांकि वो एक बार DQ से मैच हारे थे। इंडी सर्किट में उन्होंने अपना जलवा दिखाया और फिर जापान के न्यू जापान प्रो रैसलिंग और ECW में भी काफी अच्छा काम किया। पॉल हेमन के प्रमोशन में उन्हें पहली हार मिली, जब उन्हें रेवन ने हराया। साल 1997 में ECW के पे पर व्यू क्रोसिंग द लाइन अगेन में उन्हें रैवेन ने पिन किया और करीब एक दशक बाद विलियम्स पिन हुए।
Edited by Staff Editor