#3 द फैबुलस मुल्लाह का 28 सालों तक विमेंस चैंपियन बनें रहना
भले ही आप मुल्लाह के समय विमेंस रैसलिंग की स्थिति की खराब रही हो लेकिन इस बात को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता कि वो पहली महिला रैसलर थी और लम्बे समय तक विमेंस चैंपियन बने रहने के लिए उनका हम यहां जिक्र कर रहे हैं। वो साल 1956 से लेकर 1984 तक करीब 10,000 दिनों तक चैंपियन बनी रही। हालांकि वो बीच मे ख़िताब हारीं लेकिन वो बेहद कम समय के लिए था। लेकिन WWE इसे आधिकारिक नहीं मानती। अगर ख़िताब हारने की बात मान भी लें तो वो भी वो 10 सालों चैंपियन थी जिसमें करीब 3,600 दिन थे। इसलिए उन्हें द फैबुलस मूलाह कहा जाता है।
Edited by Staff Editor