#2 हल्क होगन का चार साल तक चैंपियन बने रहना
जब हल्क होगन ने पहली बार आयरन शेख से WWE चैंपियनशिप जीती तब उन्होंने हल्कमेनिया की पहली झलक दिखाई। इसी के दम पर आगे बढ़ते हुए कंपनी ने प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे कामयाबी हासिल की। इसके दम पर कंपनी ने अपनी पकड़ बनाई। हालांकि ब्रूनो सैमार्टिनो सात सालों तक चैंपियन रहे लेकिन हल्क होगन का ख़िताबी दौर ज्यादा महत्वपूर्ण रहा। द मेन इवेंट पर हल्क होगन, आंद्रे द जाइंट के खिलाफ ख़िताब गंवाया तब वो 1400 दिन पार कर चुके थे।
Edited by Staff Editor