#1 द स्ट्रीक
जब बात प्रोफेशनल रैसलिंग में स्ट्रीक की होती है तो इससे बड़ी कोई स्ट्रीक नहीं है। एक स्ट्रीक जो खुद रैसलमेनिया की पहचान बन गयी उसकी तुलना आप किसी अन्य स्ट्रीक से कैसे कर सकते हैं। हम यहां पर रैसलमेनिया पर अंडरटेकर के स्ट्रीक की बात कर रहे हैं। रैसलमेनिया VII में जिम्मी 'सुपर फ्लाई' स्नूका के खिलाफ जीत के बाद टेकर लगातार हर रैसलमेनिया मैच जीतते गए। उन्होंने लगातार 21 रैसलमेनिया मैच जीतें और फिर रैसलमेनिया XXX पर ब्रॉक लैसनर के हाथों उन्हें पहली हार मिली। इसके बाद भी फिनम रैसलमेनिया में भाग लेते रहे और दो रैसलमेनिया में जीत दर्ज की और इसी साल के रैसलमेनिया में उन्हें रोमन रेन्स के हाथों हार मिली। लेखक: आकाश चिलंकी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor