बहुत कम ही लोग हैं जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और प्रोफ़ेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपना नाम बना पाते हैं, और इनमें से और भी खास वे होते हैं जो दोनों में अपना नाम बनाते हैं। हालांकि ये दोनों इंडस्ट्री एक दूसरे को फायदा पहुंचाती हैं क्योंकि बहुत से एमएमए फाइटर ऐसे हैं जो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में भी अपने कदम रखते हैं, तो कुछ स्पोर्ट्स एंटरटेनर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में भी चले जाते हैं। आज हम यहां इसी की बात करने जा रहे हैं।
यहां हम यह साफ़ करना चाहते हैं कि हम केन शैमरॉक्स और डेन सेवेर्न्स की चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रो रैसलर्स के विशुद्ध उदाहरण नहीं हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री को अपनी आय का मुख्य स्रोत बनाया था। प्रो रैसलिंग उनके लिए आय के ज़रिए से ज्यादा एक शौक ही रही और इसीलिए उन्होंने इसे कभी भी उतनी गंभीरता से नहीं लिया।
हम जिनकी चर्चा करेंगे, आप उन सभी से अच्छी तरह परिचित होंगे क्योंकि ये पाँचों किसी न किसी समय WWE परिवार का एक बड़ा हिस्सा रह चुके हैं। आइये बात शुरू करते हैं, ऐसे रैसलरों की जिनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी रिकॉर्ड बेहद शानदार है।