5 रैसलर्स जिनका MMA में रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा है

pbzghvl-1495731636-800

बहुत कम ही लोग हैं जो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स और प्रोफ़ेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपना नाम बना पाते हैं, और इनमें से और भी खास वे होते हैं जो दोनों में अपना नाम बनाते हैं। हालांकि ये दोनों इंडस्ट्री एक दूसरे को फायदा पहुंचाती हैं क्योंकि बहुत से एमएमए फाइटर ऐसे हैं जो स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में भी अपने कदम रखते हैं, तो कुछ स्पोर्ट्स एंटरटेनर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में भी चले जाते हैं। आज हम यहां इसी की बात करने जा रहे हैं। यहां हम यह साफ़ करना चाहते हैं कि हम केन शैमरॉक्स और डेन सेवेर्न्स की चर्चा नहीं करेंगे क्योंकि वे प्रो रैसलर्स के विशुद्ध उदाहरण नहीं हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री को अपनी आय का मुख्य स्रोत बनाया था। प्रो रैसलिंग उनके लिए आय के ज़रिए से ज्यादा एक शौक ही रही और इसीलिए उन्होंने इसे कभी भी उतनी गंभीरता से नहीं लिया। हम जिनकी चर्चा करेंगे, आप उन सभी से अच्छी तरह परिचित होंगे क्योंकि ये पाँचों किसी न किसी समय WWE परिवार का एक बड़ा हिस्सा रह चुके हैं। आइये बात शुरू करते हैं, ऐसे रैसलरों की जिनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी रिकॉर्ड बेहद शानदार है।

Ad

शिंस्के नाकामुरा: 3-1

द किंग ऑफ़ स्ट्रांग स्टाइल केवल एक निकनेम नहीं है, जब शिंस्के नाकामुरा की बात करते हैं तो यह उनके जीवन का एक पूरा सफर लगता है। पिछले साल टेकओवर: डैलस पर WWE में आने के बाद से इस जापानी सनसनी ने आग लगा रखी है। हाल में ही मेन रोस्टर में इनको शामिल किये जाने ने भविष्य में स्मैकडाउन लाइव पर कई संभावित, जबर्दस्त ड्रीम मैचों के लिए रास्ते खोल दिए हैं। हालांकि इससे पहले के कई सालों में, नाकामुरा ब्राजील और जापान के आसपास के कई शहरों में फाइटिंग के साथ K-1 एमएमए में भी शामिल रहे थे। एमएमए में नाकामुरा का 3-1 का शानदार रिकॉर्ड रहा और उन्हें एकमात्र हार ग्रेसी (डेनियल) के खिलाफ मिली थी। एक मैच को नो कांटेस्ट करार किया गया था जबकि अपनी तीनों जीतें उन्होंने सबमिशन के द्वारा हासिल की थी।

जैक गैलेहर: 2-0

ijpyq1k-1495731667-800

क्रूजरवेट क्लासिक से WWE में अपना डेब्यू करने के बाद से ही जैक गैलेहर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। मैनचैस्टर में पैदा हुए इस परफॉर्मर को देखकर यही लगता है कि वे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए ही बने हैं लेकिन अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा समय बिताएंगे तो आपको पता चलेगा कि जैक ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में भी खासा नाम कमाया है। जैक गैलेहर जो अभी भी रॉ के पर्पल रोप्स डिवीज़न और 205 लाइव में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के दो मुकाबलों में देखा जा चुका है, जिनमें से एक में उन्होंने लड़ाई शुरू होने के 2 मिनट के अंदर ही सबमिशन के द्वारा जीत हासिल कर ली थी। कौन जनता है कि वो अपने रैसलिंग करियर के ख़त्म होने के बाद एमएमए में दोबारा लौटने का फैसला करेंगे या नहीं ?

अल्बर्टो डैल रियो: 9-5

oswdxg4-1495731690-800

हमेशा विवादस्पद रहने वाले अल्बर्टो डैल रियो शायद WWE में मुकाबला करने वाले अब तक के सबसे मुश्किल और कड़े प्रतिद्वंदी हैं। यह मैक्सिकन भी अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के करियर के दौरान 9 जीतें हासिल कर चुका है। इनमें से ज्यादातर मुकाबले जापान और मेक्सिको में लड़े गए। लगातार 6 जीत दर्ज कर डैल रियो ने एमएमए की दुनिया में अपना नाम मजबूती से लिखवा लिया था। उनकी कुछ परफॉर्मेंस प्राइड प्रमोशन का भी हिस्सा रही थीं जिसमें से एक में, साल 2003 में अल्बर्टो, लेजेंड्री क्रो कॉप के सामने भी आये थे। दुर्भाग्य से, चीजें उतनी अच्छी भी नहीं गुजरीं क्योंकि वे हेड किक लगने से यह मुकाबला हार गए थे लेकिन तथ्य यह है कि इस खेल के एक आइकॉन के सामने उन्हें रखना अपने आप में यह बताता है कि उनकी प्रतिभा को एमएमए में कितना सम्मान दिया गया था।

ब्रॉक लेसनर: 5-3

azk2egm-1495731723-800

ब्रॉक लैसनर वह इंसान है जिसने जो कुछ भी किया, उसमें सफल रहा। इस पूर्व NCAA चैंपियन ने निश्चित रूप से अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) में भी अपने नाम का डंका बजवाया। अपने डेब्यू में ही बेहद तेज जीत हासिल करने के बाद, लैसनर ने जल्द ही दुनिया के सबसे बड़े फाइटिंग प्रमोशन की ओर भी छलांग लगा दी थी, और यह कहना बिलकुल सही होगा कि इसमें भी उन्होंने अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी। इनाम पर अपना दावा ठोकने के लिए, लेजेंडरी रैंडी काउचर को हराकर ब्रॉक UFC हेवीवेट चैंपियन भी बन गए। हालांकि वे बाद में एलिस्टर ओवरीम और कैन वेलासक्वेज से हार गए लेकिन इसके बावजूद भी वे एमएमए की दुनिया में अपनी अभूतपूर्व ताकत और ओक्टागन में अपनी दमदार उपस्थिति के कारण हमेशा अमर रहेंगे। इसीलिए विंस की कंपनी के इतिहास में उन्हें सबसे बड़े ड्रॉ में से एक माना जाता है।

बॉबी लैश्ली: 15-2

nee9g1g-1495731751-800

बॉबी लैश्ली तो मानो WWE में सुपरस्टार्स बनाने के लिए ही आये थे। उनसे मुकाबला करना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी उस पर अगर आप जीत जाएं तो आपका नाम एकदम से शिखर पर पहुंच जाता है। रैसलमेनिया 23 में एक बड़ा मुकाबला और जॉन सीना के खिलाफ मिले WWE चैंपियनशिप के मौके के बावजूद, कंपनी का बॉबी के साथ संबंध हमेशा अच्छे नहीं रहे। लैश्ली ने न सिर्फ TNA में अपना जबर्दस्त प्रभाव छोड़ा बल्कि उनका एक बेहद सुनहरा एमएमए करियर भी रहा है, जिसने उन्हें बैलाटोर एमएमए की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचते भी देखा है। लैश्ली इस समय एमएमए में अपनी लगातार 8 जीतों के शानदार रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाने में लगे हैं और अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद इस बात के पूरे आसार हैं कि जल्दी ही उन्हें किसी भी समय टाइटल जीतने का मौका मिल सकता है।

लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications