जैक गैलेहर: 2-0
क्रूजरवेट क्लासिक से WWE में अपना डेब्यू करने के बाद से ही जैक गैलेहर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। मैनचैस्टर में पैदा हुए इस परफॉर्मर को देखकर यही लगता है कि वे स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के लिए ही बने हैं लेकिन अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा समय बिताएंगे तो आपको पता चलेगा कि जैक ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की दुनिया में भी खासा नाम कमाया है। जैक गैलेहर जो अभी भी रॉ के पर्पल रोप्स डिवीज़न और 205 लाइव में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के दो मुकाबलों में देखा जा चुका है, जिनमें से एक में उन्होंने लड़ाई शुरू होने के 2 मिनट के अंदर ही सबमिशन के द्वारा जीत हासिल कर ली थी। कौन जनता है कि वो अपने रैसलिंग करियर के ख़त्म होने के बाद एमएमए में दोबारा लौटने का फैसला करेंगे या नहीं ?
Edited by Staff Editor