बॉबी लैश्ली: 15-2
बॉबी लैश्ली तो मानो WWE में सुपरस्टार्स बनाने के लिए ही आये थे। उनसे मुकाबला करना ही अपने आप में बड़ी उपलब्धि थी उस पर अगर आप जीत जाएं तो आपका नाम एकदम से शिखर पर पहुंच जाता है। रैसलमेनिया 23 में एक बड़ा मुकाबला और जॉन सीना के खिलाफ मिले WWE चैंपियनशिप के मौके के बावजूद, कंपनी का बॉबी के साथ संबंध हमेशा अच्छे नहीं रहे। लैश्ली ने न सिर्फ TNA में अपना जबर्दस्त प्रभाव छोड़ा बल्कि उनका एक बेहद सुनहरा एमएमए करियर भी रहा है, जिसने उन्हें बैलाटोर एमएमए की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचते भी देखा है। लैश्ली इस समय एमएमए में अपनी लगातार 8 जीतों के शानदार रिकॉर्ड को और आगे बढ़ाने में लगे हैं और अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद इस बात के पूरे आसार हैं कि जल्दी ही उन्हें किसी भी समय टाइटल जीतने का मौका मिल सकता है।
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor