इस सप्ताह मंडे नाईट रॉ में रोमन रेंस देखने को मिलने वाले है, जिन्हें देखने के लिए हर एक दर्शक उत्साहित है। रोमन रेंस पिछले साल अक्टूबर WWE से अपनी बीमारी के कारण दूर हुए थे, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग स्थानों पर देखा गया लेकिन वो WWE रिंग में नज़र नहीं आए। अपने सभी दर्शको को खुश करते हुए रोमन रेंस इस बार नज़र आएंगे।
रोमन रेंस के आने के बाद सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आगे हमें रोमन रेंस के साथ क्या होता हुआ नजर आएगा? इस बारे में हमे रॉ के एपिसोड में पता लगने वाला है। साथ ही क्या रोमन रेंस सही में रैसलमेनिया 35 का हिस्सा होने वाले है। इस बारे में भी मालूम हो सकता है। रोमन रेंस की वापसी के बाद WWE को बहुत फायदे होने वाले है, तो आइए जान लेते है ऐसे 5 बड़े फायदों के बारे में जो रोमन रेंस की वापसी के बाद रोमन रेंस और WWE को होने वाले है।
#5 रोमन रेंस की इनरिंग वापसी का पता चलना
रोमन रेंस भले ही हॉलीवुड की मूवी में काम कर रहे हो, लेकिन उनके दर्शक आज भी रोमन रेंस को रिंग में लड़ते हुए देखना चाहते है। इस मंडे नाइट रॉ जब रोमन रेंस पूरे WWE के सामने होंगे तो सभी का ध्यान इस और होगा कि रोमन रेंस अपनी इन रिंग वापसी को लेकर क्या बयान देते हैं? एक प्रकार से देखा जाए तो रोमन रेंस भले ही फिट दिख रहे हो लेकिन अभी तक रोमन रेंस इतने रिकवर नहीं हुए है कि वो रिंग में कोई मुकाबला लड़़ सके ।
फिर भी यदि रेमन रेंस ने रैसलमेनिया में अपनी वापसी के बारे में कोई बात कहीं तो यह सभी दर्शकों के लिए किसी तोफहे से कम नहीं होगी। इसके अतिरिक्त रोमन रेंस यह भी बता सकते है कि वो किस प्रकार से ल्यूकीमिया जैसी खतरनाक बीमारी से रिकवर कर रहे हैं, और पूरी तरह से ठीक होने के लिए उन्हें और कितना समय लगने वाला हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं