पॉल हेमन का क्लाइंट बनने के लिए यह 5 खूबियाँ होना जरूरी है

लेडीज एंड जैंटलमेन ब्रॉक लैसनर ही सिर्फ पॉल हेमन के क्लाइंट नहीं है, वो सिर्फ मौजूदा समय में टीवी पर आने वाले स्टार्स में अकेले बचे है। पॉल हेमन ने अपने करियर में कई स्टार्स को मैनेज किया है और उन्हें रैसलिंग की दुनिया में प्रसिद्ध भी बनाया हैं। वो बीस्ट के अलावा सीएम पंक, द बिग शो और स्टीव ऑस्टिन के भी एडवोकेट रह चुके हैं। वो फैंस के सामने साबू को लेकर आए, उसके अलावा उन्होंने रोब वैन डैम और टैज को स्टार बनने में मदद की। हालांकि उन्हें हर बार सफलता नहीं मिली, कई बार उन्हें खराब दौर से भी गुजरना पड़ा, खासकर उनके क्लाइंट जैसे, कर्टिस एक्सेल, नाथन जोंस और हेडेनरिच इनके साथ उनका समय काफी खराब गुजरा। सिजेरो भी उनके साथ कम समय के लिए ही थे और वो दौर भी कुछ ज्यादा खास नहीं था। पॉल किसी भी स्टार सबसे पहले उसके अंदर की काबिलियत देखते है और यह परखते है कि वो स्टार बन सकते हैं की नहीं। वो अपने क्लाइंट में अलग-अलग चीज देखते हैं। इस स्लाइड शो में हम उन्हीं खूबियों के बारे में बात करेंगे। 1- मॉन्स्टर और स्ट्रॉंग er15_photo_222-4119617621-1470007792-800 द बिग शो और ब्रॉक लैसनर एक उपयुक्त उदाहरण है कि पॉल हेमन के क्लाइंट को किसकी तरह होना चाहिए। नाथन जोंस 7 फुट लंबे थे, जोकि ऑस्ट्रेलिया से आते है, वो रिंग में इतने खास नहीं थे और वो ना ही इतने एक प्रो रैसलर के तौर पर करने वाले सफर को सहन कर पाए।हेडेनरिच भी एक बड़े शरीर वाले सुपरस्टार थे, लेकिन वो कभी भी अपने साइज़ के साथ न्याय नहीं कर पाए। मैट ब्लूम एक अच्छे गाय थे, इस बिजनेस में उन्हें अच्छा अनुभव भी है और वो रिंग में होने एक्शन से से भी वाकिफ थे। हालांकि वो गिमिक के किरदार में घुस ही नहीं पाए और यहाँ वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। रायबैक जैसे स्ट्रॉंग रैसकर कम ही मिलते है। वो माइक के साथ अच्छे नहीं थे, जोकि हेमन के साथ उनकी अच्छी जोड़ी बनाता था, क्योंकि माइक के साथ हेमन से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं कर सकता। हालांकि सीएम पंक को कौन भूल सकता हैं। 2- माइक के साथ मास्टर cmpunk-1470007955-800 बात करे बोलने की तो, सीएम पंक से अच्छा माइक पर कोई भी नहीं था। उन्होंने WWE की हिस्ट्री में आज तक सबसे अच्छा प्रोमो दिया हैं। कई लोगों को उनकी इन रिंग टैलंट के ऊपर शक था, लेकिन पॉल हेमन के साथ रहते हुए उन्होंने शानदार काम किया। हेमन और पंक जब साथ में थे, तब यह दोनों एक दूसरे की आवाज थे। लेकिन सिर्फ सीएम पंक ही ऐसे अच्छे स्टार हेमन के पास नहीं थे। हेमन के पास स्टोन कोड बनने से पहले स्टीव ऑस्टिन उनके साथ ही थे। ऑस्टिन माइक के साथ शानदार थे, हालांकि गर्दन में चोट के कारण उनकी रैसलिंग में जरूर फर्क आया। रैटलस्नेक ने बाद में जाकर 3 मिनट और 16 सेकेंड का एक प्रोमोज देकर साबित किया कि वो माइक के साथ किसी से भी कम नहीं है और इस बात पर सबसे पहले पॉल हेमन का ही ध्यान गया। रिक रुड और कर्ट एंगल भी शानदार प्रोमोज दे सकते थे और बोग शो भी माइक के साथ अच्छा कर सकते थे, लेकिन उन्हें कभी भी उतना महत्व नहीं मिला। हालांकि रिंग में नकलहैड अपनी हॉलीवुड वाली चमक नहीं बिखेर पाए, लेकिन सब द मिज जैसे नहीं होते। 3- रैसलिंग में अच्छे tumblr_n3jvqywc0t1rg89a6o1_500-1470008148-800 क्या आप जानते है रैसलिंग में अच्छा कौन था? कर्ट एंगला या सिजेरो। लेकिन सिजेरो ने कभी भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं जीता और कर्ट एंगल कभी भी स्ट्रीट फाइटर से M.bison नहीं बन पाए। तो इस बात का फ़ैसला करना अभी मुश्किल है। हमने पहले भी कहा कि आपको पॉल हेमन का क्लाइंट बनने के लिए शानदार रैसलर होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे मदद काफी मिलती हैं। जैसे की सीएम पंक की रिंग के अंदर काबिलियत इतनी शानदार नहीं थी, लेकिन यह बात आप चार्ली हास और शेल्टन बेंजामिन के बारे में नहीं कह सकते। वो कर्ट एंगल की टीम में जुड़े और अपना नाम बनाया। हालांकि जल्द ही उनका नाम कहीं खो सा गया। कर्टिस एक्सेल को भी रॉक ने ट्रेनिंग के लिए चुना। पॉल के साथ सफल होने के लिए एक सुपरस्टार में हर चीज का मिश्रण होना चाहिए। 4- सबसे अलग big-show-ph-1470068098-800 अगर आप के पास ऊपर बताए गई स्किल्स में से एक भी है, तो आप भी पॉल हेमन के क्लाइंट बन सकते है। हालांकि कभी-2 तो तीनों में बेहतर होने के बाद भी, क्या पता कोई हेमन का क्लाइंट ना बन पाए। आपमें यह दो चीजें तो होनी ही चाहिए। जिसमें से एक है, सबसे अलग होना। सोचिए क्या इस इंडस्ट्री में सीएम पंक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसा कोई दूसरा हैं? इसका जवाब ना ही होगा। रोब वैन डैम से लेकर मैट मॉर्गन आप इनसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन वो सबसे अलग थे। ब्रॉक लैसनर सुपलेक्स सिटी के सरताज हैं वो इतने खास है कि वो एक मैच में सिर्फ 3 ही मूव्स का इस्तेमाल करे और फिर भी कोई बोर नहीं हो। बिग शो काफी स्ट्रॉंग है, WCW में अपने शुरुराती दिनों में वो आंद्रे द जाइंट के अंडर काम किया। टैज एक ह्यूमन सुपलेक्स मशीन थे। कर्ट अंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट। रोब वैन डैम को उनकी विविधता के लिए जाना जाता हैं। पॉल हेमन का हर एक क्लाइंट अपने में ही एकदम अलग थे। 5- एंटरटेनिंग rob-van-dam-kick-article-image-1470008604-800 आप सबसे अलग हो सकते हो, लेकिन इसके साथ ही आप काफी बोरिंग भी हो सकते हो। अगर आप सबसे अलग है, तो जरूरी नहीं हर कोई आपको देखना चाहेगा। जब तक एक रैसलर एंटरटेनर नहीं होगा, कोई भी उसे देखना चाहेगा। हालांकि अगर आप सबसे अलग और एंटरटेनिंग है, तो निश्चित ही आप पॉल हेमन के क्लाइंट बन सकते है। अगर आप एंटरटेनिंग है, तो निश्चित ही फैंस आपके पीछे जरूर आएंगे। माइक के साथ अच्छा होना, शानदार रैसलर होना और स्ट्रॉंग होना, यह सब बातें आखिर में आती हैं। पॉल हेमन एक सुपरस्टार में यहीं देखते है कि वो कितने बड़े एंटरटेनर हैं। लेखक- ग्राहम क्रैकर, अनुवादक- मयंक मेहता