द बिग शो और ब्रॉक लैसनर एक उपयुक्त उदाहरण है कि पॉल हेमन के क्लाइंट को किसकी तरह होना चाहिए। नाथन जोंस 7 फुट लंबे थे, जोकि ऑस्ट्रेलिया से आते है, वो रिंग में इतने खास नहीं थे और वो ना ही इतने एक प्रो रैसलर के तौर पर करने वाले सफर को सहन कर पाए।हेडेनरिच भी एक बड़े शरीर वाले सुपरस्टार थे, लेकिन वो कभी भी अपने साइज़ के साथ न्याय नहीं कर पाए। मैट ब्लूम एक अच्छे गाय थे, इस बिजनेस में उन्हें अच्छा अनुभव भी है और वो रिंग में होने एक्शन से से भी वाकिफ थे। हालांकि वो गिमिक के किरदार में घुस ही नहीं पाए और यहाँ वो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। रायबैक जैसे स्ट्रॉंग रैसकर कम ही मिलते है। वो माइक के साथ अच्छे नहीं थे, जोकि हेमन के साथ उनकी अच्छी जोड़ी बनाता था, क्योंकि माइक के साथ हेमन से ज्यादा अच्छा कोई और नहीं कर सकता। हालांकि सीएम पंक को कौन भूल सकता हैं।