Ad
क्या आप जानते है रैसलिंग में अच्छा कौन था? कर्ट एंगला या सिजेरो। लेकिन सिजेरो ने कभी भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल नहीं जीता और कर्ट एंगल कभी भी स्ट्रीट फाइटर से M.bison नहीं बन पाए। तो इस बात का फ़ैसला करना अभी मुश्किल है। हमने पहले भी कहा कि आपको पॉल हेमन का क्लाइंट बनने के लिए शानदार रैसलर होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इससे मदद काफी मिलती हैं। जैसे की सीएम पंक की रिंग के अंदर काबिलियत इतनी शानदार नहीं थी, लेकिन यह बात आप चार्ली हास और शेल्टन बेंजामिन के बारे में नहीं कह सकते। वो कर्ट एंगल की टीम में जुड़े और अपना नाम बनाया। हालांकि जल्द ही उनका नाम कहीं खो सा गया। कर्टिस एक्सेल को भी रॉक ने ट्रेनिंग के लिए चुना। पॉल के साथ सफल होने के लिए एक सुपरस्टार में हर चीज का मिश्रण होना चाहिए।
Edited by Staff Editor