पॉल हेमन का क्लाइंट बनने के लिए यह 5 खूबियाँ होना जरूरी है

4- सबसे अलग
big-show-ph-1470068098-800

अगर आप के पास ऊपर बताए गई स्किल्स में से एक भी है, तो आप भी पॉल हेमन के क्लाइंट बन सकते है। हालांकि कभी-2 तो तीनों में बेहतर होने के बाद भी, क्या पता कोई हेमन का क्लाइंट ना बन पाए। आपमें यह दो चीजें तो होनी ही चाहिए। जिसमें से एक है, सबसे अलग होना। सोचिए क्या इस इंडस्ट्री में सीएम पंक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन जैसा कोई दूसरा हैं? इसका जवाब ना ही होगा। रोब वैन डैम से लेकर मैट मॉर्गन आप इनसे नफरत कर सकते हैं, लेकिन वो सबसे अलग थे। ब्रॉक लैसनर सुपलेक्स सिटी के सरताज हैं वो इतने खास है कि वो एक मैच में सिर्फ 3 ही मूव्स का इस्तेमाल करे और फिर भी कोई बोर नहीं हो। बिग शो काफी स्ट्रॉंग है, WCW में अपने शुरुराती दिनों में वो आंद्रे द जाइंट के अंडर काम किया। टैज एक ह्यूमन सुपलेक्स मशीन थे। कर्ट अंगल ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट। रोब वैन डैम को उनकी विविधता के लिए जाना जाता हैं। पॉल हेमन का हर एक क्लाइंट अपने में ही एकदम अलग थे।

App download animated image Get the free App now