5 अनबूझ सवाल जो WWE SmackDown में बैरन कॉर्बिन के डाउनफॉल से खड़े होते हैं

अनबूझ सवाल जो WWE SmackDown में बैरन कॉर्बिन के डाउनफॉल से खड़े होते हैं
अनबूझ सवाल जो WWE SmackDown में बैरन कॉर्बिन के डाउनफॉल से खड़े होते हैं

#4 क्या WWE ने क्राउन हारने के बाद उनकी सारी पेमेंट्स बंद कर दी हैं?

एक रेसलर को कंपनी में काम करने के लिए पेमेंट मिलती है फिर चाहे उन्हें जीत मिले या फिर हार। अगर हारने पर कोई पेमेंट ना मिलती तो कर्ट हॉकिंस के पास तो कभी पैसा ही नहीं होता क्योंकि वो जितने मैचों में हार चुके हैं उतना तो शायद ही कोई हारा होगा। इसको देखते हुए क्या ये कहा जा सकता है कि कुछ गलत हो रहा है।

रिलीज किए गए सुपरस्टार्स को भी 90 दिनों की पेमेंट होती है ताकि वो अपनी गुजर बसर कर सकें। ऐसे में क्या कॉर्बिन ने ऐसे किसी बड़े स्तर के कर्मचारी को नाराज कर दिया है कि उनके पास पैसे की किल्लत आ गई है और पहले कार के बाद अब उनका घर भी जाने की कगार पर है? क्या इस बार चीजें कुछ ज्यादा जल्दी नहीं हुई हैं?

#3 2019 में हुए WWE King of the Ring से पहले कॉर्बिन कैसे रहते थे?

एक इंसान जो महंगी घड़ी को रख सकता है क्या वो इतना पैसा नहीं कमाता होगा कि वो अपनी कार और घर को सुरक्षित रख सके? ऐसा तो नहीं है कि कॉर्बिन ने पहले काफी पैसा खर्चा किया और अब उसकी वजह से उनके पास पैसे की किल्लत आ गई है? क्या उन्होंने जरूरत से ज्यादा खर्च कर दिया है?

वैसे ये बात थोड़ी अटपटी है क्योंकि इतना पैसा तो किसी भी रेसलर को मिलता है कि वो अपने जीवन को अच्छे से चला सके। अगर कॉर्बिन के पास पैसों की इतनी कमी है तो इसका मतलब है कि उन्हें या तो कभी पेमेंट ही नहीं मिली या फिर इतनी कम मिली कि उसे गिना ही नहीं जा सकता है, पर क्या ये संभव है?