#2 किंग कॉर्बिन अब काम पर भला क्यों आ रहे हैं?
अगर उन्हें कम पेमेंट मिल रही है या पेमेंट मिल ही नहीं रही है तो फिर वो कंपनी में काम करने के लिए क्यों आ रहे हैं? किंग कॉर्बिन का क्राउन तो महज कुछ दिन पहले ही उनसे लिए गया है। ऐसे में इतनी जल्दी उस क्राउन को खोने के बाद वो इस स्थिति में कैसे आ गए हैं? अगर ऐसा है तो वो काम पर क्यों आ रहे हैं?
पैसा यानी मेहनताना ना मिलने पर कोई भी कंपनी में आना बंद कर सकता है तो ऐसे में क्या है जिसके कारण वो अब भी ऑफिस आ रहे हैं? ऐसी क्या प्रेरणा है जिसके लिए वो रिंग में आ रहे हैं और इसके बावजूद अपनी घड़ी, गाड़ी और शायद अब घर को भी खोने वाले हैं? क्या ये बात कहीं से सही है? क्या कंपनी इस तरह का सवाल खड़ा करके उन्हें खराब तो नहीं दिखा रही है?
#1 शिंस्के नाकामुरा को उनकी गाड़ी पर मालिकाना हक इतनी जल्दी कैसे मिल गया?
ऑक्शन और घर से उठाई गई कारों के लिए देश में एक नियम है और वो ये कि पुराना मालिक उसको प्राप्त करने के लिए दो हफ्ते का समय ले सकता है। ऐसे में ये कैसे मुमकिन है कि महज सात दिनों के अंदर अंदर इन्होंने उस गाड़ी से अपना मालिकाना हक भी खो दिया और वो ऑक्शन हो गई?
ये कहानी नियमों के हिसाब से सही नहीं है क्योंकि दो हफ्ते के बाद ऑक्शन होता है और उसके बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को कोई भी सामान दिया जाता है। इस स्थिति में महज एक हफ्ते में गाड़ी को खोना, उसका टो किया जाना, ऑक्शन होना और अगले हफ्ते नाकामुरा का उसे इस्तेमाल करना देश के कानून का उल्लंघन है। क्या कंपनी ये बता सकती है कि उसने ये कैसे कर दिया?