WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फॉयर के खत्म होने के बाद अब कई पहलुओं पर चर्चा करने का समय है। एक रैसलिंग फैंस होने के नाते हमें रॉ के इस पीपीवी से बहुत कम उम्मीदें थी, लेकिन जब पूरा शो हुआ तो वाकई यह हैरान कर देने वाला शो था, हमारी उम्मीद से ऊपर यह शो काफी मंनोरजक था। हालांकि हम इसे परफेक्ट शो नहीं कह सकते हैं, क्योंकि शो पर कई चीजों की कमी थी, इसके बाद इस पीपीवी से कई सवाल बाहर आए है। हम उनमें से 5 सवालों को आपके सामने रख रहे हैं। हमारे ख्याल से इन 5 सवालों का जवाब मिलना बहुत जरुरी है।
क्या बाथरूम / बियर ब्रेक के लिए पहले चलें?
ब्रे वायट और सैथ रॉलिंस के बीच फिउड का कोई भी तुक नहीं था। हमारे ख्याल से इस मैच की जरुरुत नहीं थी। यह फिउड यह दर्शाता है कि क्यों आपको फिउड के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन की जरुरुत होती है। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों सुपरस्टार काफी टेलेंटड है और माइक कौशल के साथ भी वह शानदार है, लेकिन इस तरह से उनके बीच फिउड कराने का मतलब समझ नहीं आया। इसके बाद वायट की सैथ पर आसान जीत का भी कोई तुक नहीं था। क्या यह मैच फैंस के लिए ब्रेक लेने के लिए था? क्या द रॉक के बाद एंजो माइक पर अच्छे हैं? देखा जाए तो एंजो WWE में टॉप 5 स्टार टेलेंट में नहीं आते हैं। वह किसी भी मायने में रॉ पर बड़े स्टार के रुप में नहीं है। उनकी रिंग की क्षमता भी सामान्य हैं, लेकिन आप उनके माइक कौशल से इंकार नहीं कर सकते हैं। हमनें देखा है कि WWE सुपरस्टार प्रोमो में बहुत सावधानी से काम करते हैं, लेकिन एंजो को देखकर लगता है कि वह काफी शानदार है। क्या हम कह सकते है कि WWE में ड्वेन जानसन के बाद एंजो माइक पर सबसे अच्छा बोलते हैं? इस एरा का सबसे बेस्ट मैच? रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच में सबकुछ देखने को मिला जो एक अच्छे मैच में होना चाहिए। दोनों के बीच मैच के बाद हुए सैगमेंट को फैंस ने काफी पंसद किया। यह सब संभव इसलिए हुआ, क्योंकि इस मैच की शानदार बुंकिग की गई थी। हमने पहले भी जिक्र किया था कि अगर मैच की बुंकिग अच्छी होती है तो मैच वाकई शानदार हो जाता है, तो क्या हम मान लें कि यह मैच इस एरा का सबसे बेस्ट मैच था? लैसनर को सीना की तरह ट्रीटमेंट क्यों दिया गया?
देखा जाए तो पिछले कुछ समय में हुए पीपीवी में हमें WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फॉयर पीपीवी सबसे प्रभावित करने वाला शो लगा, लेकिन पुराने फैंस के रुप में हमें सोचना होगा कि आखिर हम क्यों ऐसे पीपीवी से उम्मीद नहीं सकते हैं। बात करें अगर एटीट्यूड एरा की हमें लगता है वह हमें ज्यादा प्रभावित करता है और वहां पर हमें ज्यादा एक्शन देखने को मिला है। 1999 में हमारा स्तर काफी ऊंचा था, जब WWE, WCW से कदम मिलाकर चल रहा था। लेखक: डेनियल क्रंप, अनुवादक: अंकित कुमार