देखा जाए तो एंजो WWE में टॉप 5 स्टार टेलेंट में नहीं आते हैं। वह किसी भी मायने में रॉ पर बड़े स्टार के रुप में नहीं है। उनकी रिंग की क्षमता भी सामान्य हैं, लेकिन आप उनके माइक कौशल से इंकार नहीं कर सकते हैं। हमनें देखा है कि WWE सुपरस्टार प्रोमो में बहुत सावधानी से काम करते हैं, लेकिन एंजो को देखकर लगता है कि वह काफी शानदार है। क्या हम कह सकते है कि WWE में ड्वेन जानसन के बाद एंजो माइक पर सबसे अच्छा बोलते हैं?
Edited by Staff Editor