ब्रॉक लैसनर और समोआ जो का मैच एक ड्रीम मैच है, जिसके रैसलिंग प्रमोशन काम कर रहे हैं। आज समय में सभी को ऐसी फाइटिंग स्टाइल पंसद है जैसी समोआ जो और लैसनर करते हैं।
लेकिन लैसनर और समोआ जो के बीच हुई में लैसनर ने जिस तरह से फिउड को खत्म किया वैसी हम 80 के दशक में हल्क होगन से और सीना से 00 के दशक में करते थे। इसके अलावा लैसनर का केवल एक F5 से मैच का खत्म करना सवाल उठाता है, कि क्या लैसनर को वाकई सीना जैसा ट्रीटमेंट दिया जा रहा है?