Ad
जब से असुका ने NXT को छोड़ा है और उनके रॉ पर डेब्यू की बातें हुई हैं, तब से ये कयास लग रहे थे कि वो कब और कैसे डेब्यू करेंगी। और फिर ये खबर आई कि वो टीएलसी पर डेब्यू करेंगी। फिर क्या था सोशल मीडिया तो इस बात को लेकर उत्साहित था कि आखिर कैसा रहेगा उनका डेब्यू। इस बीच में जबसे लॉकररूम एक बीमारी से ग्रसित हुआ है, तब से बहुत सारे बदलाव हुए हैं, तो क्यों ना ऐसा किया जाता की सारे शो को असुका के इर्द गिर्द ही बनाया जाता। ख़ास बात ये देखते हुए कि उनके NXT डिपार्चर के दौरान खुद ट्रिपल एच मौजूद थे।
Edited by Staff Editor