#3 क्या अगले साल इस वक़्त क्रूज़रवेट डिवीज़न रहेगा?
Ad
जब से नेविल ने क्रूज़रवेट डिवीज़न को अलविदा कहा है तब से ये पूरा डिवीज़न एंज़ो अमोरे और कलिस्टो के इर्द-गिर्द ही चल रहा है। भले ही एंज़ो की माइक स्किल्स अच्छी है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है की वो इनरिंग एक्शन में भी अच्छे हो। क्रूज़रवेट डिवीज़न में हर कोई एक हाई फ्लायर है और WWE के ज़्यादातर मैचेज ऑन मैट होते हैं। तो क्या इन्हें वो मौका मिलेगा ताकि वो अपना हुनर दिखा सकें या फिर एक वक़्त के बाद इनको वो मौका मिलना बंद हो जाएगा। वैसे तो ये निर्णय कम्पनी को करना है की उसका अगला कदम और इस डिवीज़न का भविष्य क्या होगा?
Edited by Staff Editor