#5 विंस ने इस चीज़ को पीजी कैसे माना?
Ad
अगर आप 1990 के दौर से WWE के फैन हैं तो आप जानते होंगे कि एक समय पर कुछ भी अजीब नहीं लगता था क्योंकि तब रैसलिंग ऐसी ही होती थी। एक तरफ तो विंस ये मानते हैं कि अब सबकुछ पीजी है और उसके बाद कुछ ऐसे कदम जिनसे आदमी की जान भी जा सकती है। जैसे कि रोमन द्वारा स्ट्रोमैन को एक एम्बुलेंस में लेकर जाना और फिर उसे वहीं छोड़ देना या फिर जैसा की टीएलसी पर हुआ कि मिज़ ने डंपिंग ट्रक में स्ट्रोमैन को धकेल दिया और उसके बाद उसको चालू भी कर दिया। इस सबमें एक इंसान की जान भी जा सकती है। लगता है विंस और WWE इसके द्वारा अपने पुराने फैंस को खुश करने की कोशिश करते हैं। लेखक: डैनिएल क्रंप अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor