पिछले हफ्ते की Raw, SmackDown से खड़े हुए 5 बड़े सवाल जिनका जवाब सबको चाहिए

brock-lesnar-wwe-rumors-royal-rumble-plans

पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव और रॉ बड़े ही मजेदार शो थे और वहां पर हमें आने वाले पे पर व्यू की दिशा में काम होता दिखाई दे रहा है। पिछले हफ्ते के शो पर दोनों शो अपने - अपने पे पर व्यू को लेकर तैयारी कर रही थी। जहां रॉ, TLC के लिए मैचकार्ड में लगी थी वहीं स्मैकडाउन लाइव सर्वाइवर सीरीज के लिए स्टोरीलाइन बना रही थी। पिछले साल इस समय तक सर्वाइवर सीरीज के मैचकार्ड की घोषणा हो चुकी थी लेकिन इस साल अबतक ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए दर्शकों के दिल मे पिछले हफ्ते के शो के बाद कई सवाल खड़े हुए हैं जिनका जवाब मिलना ज़रूरी है। जिस तरह से शो आगे बढ़ रहा है उसे लेकर ऐसे कई सवाल पैदा हुए हैं, जिनका जवाब WWE यूनिवर्स ढूढं रही है। ये रहे ऐसे ही 5 सवाल जिसका जवाब दर्शक इस हफ्ते जानना चाहेंगे:


#5 ब्रॉक लैसनर कब आएंगे?

ब्रॉक लैसनर का जैसा शेड्यूल है, उसकी वजह से हम उन्हें ज्यादा समय नहीं देख पाते। रैसलमेनिया पर ब्रॉक लैसनर ने गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी और आज छह महीने बाद भी वो यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वो इस ख़िताब को तीन पे पर व्यू पर बचा चुके हैं। नो मर्सी पे पर व्यू में उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ अपना ख़िताब बचाया था। उसके बाद से वो टीवी पर नहीं दिखें हैं। TLC पे पर व्यू अगले हफ्ते है जिसके मुख्य इवेंट में द शील्ड की भिड़ंत द मिज़, द बार और ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगी। इसलिए उस पे पर व्यू तक लैसनर की वापसी नहीं होगी।

#4 एजे स्टाइल्स अब आगे क्या करेंगे?

09-00-24-8f77c-1507956340-500

"द फिनोमिनल वन", एजे स्टाइल्स एक कमाल के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे। उन्होंने इस ख़िताब को उसके साथ आई चुनौतियों को यादगार बनाया। एजे स्टाइल्स कंपनी के एक टॉप स्टार हैं और दुनिया भर में किए बेहतरीन कामों की वजह से उनके चाहनेवाले दुनिया भर में फैले हैं। करीब छह या सात महीनों तक वो अपर मिडकार्ड ख़िताब के साथ थे और अब उन्हें वापस मुख्य इवेंट में लेकर आने की ज़रूरत है। हैल इन ए सैल पे पर व्यू में जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को हराया तो वहीं एजे स्टाइल्स को बैरन कॉर्बिन के हाथों मात खानी पड़ी। स्टाइल्स का WWE चैंपियनशिप की ओर बढ़ने से वो जिंदर महल के साथ मिलकर अच्छे मैचेस दे सकते हैं। इसकी जिंदर महल को सख्त जरूरत है।

#3 द ब्लजिन ब्रदर्स - 80 के दशक की कहानी

09-01-50-f8eb3-1507956246-500

दर्शकों की मांग थी कि WWE ल्यूक हार्पर को WWE प्रोग्रामिंग से थोड़ा आराम दे और WWE उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है। ल्यूक हार्पर इसके पहले एरिक रोवन के साथ फिउड कर रहे थे और अब दोनों एक साथ आने वाले हैं। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर एक प्रोमो दिखाया गया, जिसमें दोनों ने अपने वापसी की बात कही। उनका रूप 80 के दशक जैसों का था। हार्पर को अपर मिडकार्ड और मुख्य इवेंट के लिए नए गिमिक की ज़रूरत थी और उनका नया किरदार ये काम कर सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE इन दोनों का इस्तेमाल कैसे करती है।

#2 केविन ओवन्स और सैमी जेन: कैनेडियन डैस्ट्रॉयर?

09-02-18-984db-1507956212-500

हैल इन ए सैल पे पर व्यू में हुए बड़े हील टर्न के बाद अब केविन ओवन्स और सैमी जेन दोस्त बन गए हैं। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो पर दोनों ने मिलकर एक अच्छा प्रोमो दिया। "द अंडरडॉग फ्रॉम द अंडरग्राउंड" हमेशा से एक अच्छे रैसलर रहे हैं और पिछले हफ्ते हमने उनका शानदार माइक वर्क भी देखा। WWE ने दर्शकों के पसंदीदा स्टार जैसे सैमी जेन को हील बनाने का बड़ा फैसला लिया है। ये लम्बे समय तक रहेगा या फिर छोटे समय तक ये देखना दिलचस्प है। इंडी सर्किट में दोनों मिलकर एकसाथ काम कर चुके हैं और उनका काम सभी को पसंद आया था। एक बार फिर WWE उन्हें एकसाथ लाकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम डिवीज़न का हिस्सा बना सकती है।

#1 द शील्ड का रीयूनियन- लेकिन कब तक?

09-02-33-bbbf4-1507956164-500

महीनों से चली आ रही अफवाहों को सच साबित करते हुए आखिरकार रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर द शील्ड को वापिस इकट्ठा किया। "द हाउंड्स ऑफ जस्टिस" एक बार फिर इकट्ठा हो चुके हैं और उनके आने से ही हमारे रोंगटे खड़े हो गए। शील्ड के तीनों सदस्यों ने मिलकर इसके पहले बेहतरीन काम किया था और उनके काम को सभी ने पसन्द किया। उन्हें दोबारा WWE के रिंग में एकसाथ वापस देखना बड़ी बात है। लेकिन उनके रीयूनियन ने WWE यूनिवर्स के दिलों में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। द शील्ड और दर्शकों के बीच एक खास जुड़ाव बन गया है इसलिए जब ये स्टेबल वापस एक हुई तो कईयों के रोंगटे खड़े हो गए थे। ये देखने वाली बात होगी कि कहा TLC PPV के बाद भी तीनों एकसाथ रहते हैं या फिर अलग अलग दिशा में बढ़ते हैं। उनका एक साथ रहना कंपनी के लिए और तीनों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिसकी मदद से वो दूसरे स्टेबल को भी चुनौती दे सकते हैं। लेखक: गौरव, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now