#4 एजे स्टाइल्स अब आगे क्या करेंगे?
"द फिनोमिनल वन", एजे स्टाइल्स एक कमाल के यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे। उन्होंने इस ख़िताब को उसके साथ आई चुनौतियों को यादगार बनाया। एजे स्टाइल्स कंपनी के एक टॉप स्टार हैं और दुनिया भर में किए बेहतरीन कामों की वजह से उनके चाहनेवाले दुनिया भर में फैले हैं। करीब छह या सात महीनों तक वो अपर मिडकार्ड ख़िताब के साथ थे और अब उन्हें वापस मुख्य इवेंट में लेकर आने की ज़रूरत है। हैल इन ए सैल पे पर व्यू में जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को हराया तो वहीं एजे स्टाइल्स को बैरन कॉर्बिन के हाथों मात खानी पड़ी। स्टाइल्स का WWE चैंपियनशिप की ओर बढ़ने से वो जिंदर महल के साथ मिलकर अच्छे मैचेस दे सकते हैं। इसकी जिंदर महल को सख्त जरूरत है।
Edited by Staff Editor