#3 द ब्लजिन ब्रदर्स - 80 के दशक की कहानी
दर्शकों की मांग थी कि WWE ल्यूक हार्पर को WWE प्रोग्रामिंग से थोड़ा आराम दे और WWE उनकी इस मांग को स्वीकार कर लिया है। ल्यूक हार्पर इसके पहले एरिक रोवन के साथ फिउड कर रहे थे और अब दोनों एक साथ आने वाले हैं। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड पर एक प्रोमो दिखाया गया, जिसमें दोनों ने अपने वापसी की बात कही। उनका रूप 80 के दशक जैसों का था। हार्पर को अपर मिडकार्ड और मुख्य इवेंट के लिए नए गिमिक की ज़रूरत थी और उनका नया किरदार ये काम कर सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि WWE इन दोनों का इस्तेमाल कैसे करती है।
Edited by Staff Editor