#2 केविन ओवन्स और सैमी जेन: कैनेडियन डैस्ट्रॉयर?
हैल इन ए सैल पे पर व्यू में हुए बड़े हील टर्न के बाद अब केविन ओवन्स और सैमी जेन दोस्त बन गए हैं। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव शो पर दोनों ने मिलकर एक अच्छा प्रोमो दिया। "द अंडरडॉग फ्रॉम द अंडरग्राउंड" हमेशा से एक अच्छे रैसलर रहे हैं और पिछले हफ्ते हमने उनका शानदार माइक वर्क भी देखा। WWE ने दर्शकों के पसंदीदा स्टार जैसे सैमी जेन को हील बनाने का बड़ा फैसला लिया है। ये लम्बे समय तक रहेगा या फिर छोटे समय तक ये देखना दिलचस्प है। इंडी सर्किट में दोनों मिलकर एकसाथ काम कर चुके हैं और उनका काम सभी को पसंद आया था। एक बार फिर WWE उन्हें एकसाथ लाकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम डिवीज़न का हिस्सा बना सकती है।
Edited by Staff Editor