#1 द शील्ड का रीयूनियन- लेकिन कब तक?
महीनों से चली आ रही अफवाहों को सच साबित करते हुए आखिरकार रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ ने मिलकर द शील्ड को वापिस इकट्ठा किया। "द हाउंड्स ऑफ जस्टिस" एक बार फिर इकट्ठा हो चुके हैं और उनके आने से ही हमारे रोंगटे खड़े हो गए। शील्ड के तीनों सदस्यों ने मिलकर इसके पहले बेहतरीन काम किया था और उनके काम को सभी ने पसन्द किया। उन्हें दोबारा WWE के रिंग में एकसाथ वापस देखना बड़ी बात है। लेकिन उनके रीयूनियन ने WWE यूनिवर्स के दिलों में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। द शील्ड और दर्शकों के बीच एक खास जुड़ाव बन गया है इसलिए जब ये स्टेबल वापस एक हुई तो कईयों के रोंगटे खड़े हो गए थे। ये देखने वाली बात होगी कि कहा TLC PPV के बाद भी तीनों एकसाथ रहते हैं या फिर अलग अलग दिशा में बढ़ते हैं। उनका एक साथ रहना कंपनी के लिए और तीनों के लिए फायदेमंद साबित होगा जिसकी मदद से वो दूसरे स्टेबल को भी चुनौती दे सकते हैं। लेखक: गौरव, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी