5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी मौजूदा गिमिक को बदलकर जबरदस्त फायदा होगा

दिग्गज WWE सुपरस्टार्स हमेशा इस बात पर जोर देते रहते हैं कि मौजूदा और नए WWE सुपरस्टार्स को हमेशा अपने कैरेक्टर बदलाव लाते रहना चाहिए जिससे कि उनका कैरियर लंबा चले। उदाहरण के तौर पर क्रिस जैरिको को देख लें, इनका WWE करियर काफी लंबा चला और अपने करियर में इन्होंने ECW ,WWE और NJPW में हर समय नए-नए किरदार निभाए। केन और बिग शो भी काफी लंबे समय तक रैसलिंग करते रहें हैं, जिसका एकमात्र कारण उनका हमेशा बदलता हुआ कैरेक्टर था। हमने हाल ही में मिड कार्ड के काफी रैसलर्स का कैरेक्टर चेंज देखा है जिसमें बैरन कॉर्बिन, ब्रे वायट, बो डैलस और कर्टिस एक्सल के नाम शामिल हैंं। अब समय आ गया है कि मेन रोस्टर के कुछ रैसलर्स के भी कैरेक्टर बदले जाएं। इसलिए हम रॉ और स्मैकडाउन के कुछ रैसलर्स को लेकर आए हैं जिनको जल्द ही अपने कैरेक्टर में चेंज लाने की जरूरत है

5. एम्बर मूूून अगली लैजेंड किलर बनेें

एंबर मून ने मेन रोस्टर की काफी अच्छी शुरुआत की है और वह समय दूर नहीं जब वह रॉ विमेंस रोस्टर की टॉप सुपरस्टार बनेंगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE के राइटर्स उनकी इस यात्रा की बुकिंग कैसे करते हैं। फिलहाल देखा जाए तो विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन्स में रोंडा राउजी, एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स का ही दबदबा रहने वाला है। बेली और साशा बैंक्स भी अपने काउंसलिंग सैगमेंट में व्यस्त रहने वाली हैं। ऐसे में एम्बर मून क्या करेंगी, यह भी देखने वाली बात है। ऐसे में एम्बर को बेवजह के टैग टीम मैच, जिसमें वह सिर्फ जगह भरती हुई नजर आती हैं, की जगह एक अलग ही मिशन पर लग जाना चाहिए। उनके इस मिशन का उद्देश्य रॉ पर मौजूद हर बड़े से बड़े सुपरस्टार्स को हराना होना चाहिए और इसी को बरकरार रखते हुए उनको रॉ विमेंस चैंपियनशिप की फिउड में शामिल हो जाना चाहिए। उन्हें इसकी शुरुआत नटालिया और मिकी जेम्स के साथ करनी चाहिए और फिर साशा और बेली को हराते हुए 9 से 10 महीने के समय मे रॉ विमेंस चैंपियनशिप की फिउड में आ जाना चाहिए। यह भले ही रैंडी ऑर्टन के लैजेंड किलर गिमिक जितना प्रभावी न रहे लेकिन यह एम्बर मून के बेवजह के फिउड से बेहतर होगा।

4. शेन मैकमैहन एक हील कमिश्नर के किरदार में नजर आएं

अगर आप सिर्फ एक बार एटिट्यूड एरा के रॉ या स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन के किरदार को देखें तो आपको लगेगा कि वह स्मैकडाउन के बेबीफेस कमिश्नर के बजाय एक हील कमिश्नर की भूमिका में कितने अच्छे लगते हैं। जब से रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच की वजह से आश्चर्यजनक रूप से 2016 में शेन मैकमैहन की वापसी हुई है, तब से उनको एक अच्छे कमिश्नर के रूप में काफी प्यार मिला है। लेकिन जैसे कि WWE खुद के गिमिक को बदलते रहने की एक खास जरूरत होती है उन्हें भी अपने किरदार में परिवर्तन करके एक विलेन कमिश्नर बनने की जरूरत है जैसे कि वह पहले हुआ करते थे। 1990 से 2000 के बीच मे विंस मैकमैहन ने भी कुछ ऐसा ही किरदार निभाया था जिसमे वह कभी मैनेजर के रूप में आर्डर देते हुए तो कभी एक रैसलर के रूप में रिंग में नजर आए। सोचिये अपने पिता का वही किरदार अगर आज के दौर में शेन मैकमैहन निभाते हुए नजर आ जाएं।

3. डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न हो और वह शील्ड को बर्बाद कर दें

चाहे कुछ भी हो जाये इस गिमिक चेंज को होना ही चाहिए। 2014 में जब से शील्ड का फेस टर्न हुआ तब से एम्ब्रोज़ एक बेबीफेस रैसलर ही बने हुए है। इसलिए यह बस एक समय की बात है कि कब एम्ब्रोज़ एक विलेन के रूप में वापसी करें। ऐसी उम्मीद है कि WWE वही स्टोरीलाइन कायम रखेगा, जो एम्ब्रोज की इंजरी से पहले चल रही थी जिसमे शील्ड के तीनों मेंबर्स शामिल थे और जिसमे संभवतः रैसलमेनिया में एम्ब्रोज़ और रॉलिंस का मैच होने वाला था। ऐसे में जबकि सैथ रॉलिंस एक बेबीफेस बने रहेंगे और WWE शील्ड को तोड़ने पर विचार कर रही है तो इस हील टर्न की संभावना काफी बढ़ जाती है।

2. टाइटस ओ नील अगले मिलियन डॉलर मैन बनें

अप्रैल 2017 से लेकर अगस्त 2017 तक टाइटस ओ नील ने अपोलो क्रूज और अकीरा टोज़ावा को टाइटस वर्ल्ड वाइड ब्रांड में शामिल किया। ऐसा लगा कि पूर्व प्राइम टाइम प्लेयर्स के सदस्य, टाइटस का एक मैनेजर के रूप का अनुभव काम कर रहा था और अपोलो लगातार रॉ में मैच लड़ रहे थे और अकीरा ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती थी हालांकि जब से अकीरा टोज़ावा का 6 दिन का चैंपियनशिप सफर खत्म हुआ, तब से यह ग्रुप किसी भी तरह से अपनी ठोस उपस्थिति दर्ज नहीं करा सके हैं। इक्का दुक्का जीत और 'द बार' के साथ छोटी सी फिउड के अलावा टाइटस कुछ खास नही कर सके हैं। ऐसे में टाइटस को बेमतलब के टैग टीम मैचेस से हटकर फिर से अपने मैनेजर के कौशल का प्रयोग करके अगला मिलियन डॉलर मैन बन जाना चाहिए, जो टॉप सुपरस्टार्स को अपने साथ लेकर उनको अपने लिए काम करवाता हो।

1. सिजेरो मेन इवेंट के बेबीफेस रैसलर बन जाएं

अगर इन-रिंग परफॉर्मेंस की बात करें तो सिजेरो इस समय WWE सबसे बढ़िया रैसलर्स में से एक हैं। इसलिए यह देखतकर बुरा लगता है कि एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में कई सारी गिमिक्स 'स्विस साइबर्ग' को कोई खास सफलता हासिल दे पाईं। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सिजेरो 2 साल से शेमस के साथ टैग टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। लेकिन सुपरस्टार्स शेक-अप के बाद से स्मैकडाउन में उन्होंने कुछ खास नही किया है। लेकिन सिजेरो जैसे सुपरस्टार का किसी स्टोरीलाइन में शामिल नही होना अच्छी बात नही है। उनको टैग टीम से हट जाना चाहिए क्योंकि एक 10 साल के बच्चे से हारने के बाद टैग टीम में बने रहने का कोई औचित्य नही बचता। उनको एक बेबीफेस रैसलर के तौर पर स्मैकडाउन के टॉप स्टार के रूप में पुश देना चाहिए। और इस इनको बेवजह के काम जैसे पांच भाषाओं में बोलना, बार सेट करना, जेम्स बॉन्ड सूट आदि से हटकर सिर्फ रैसलर सिजेरो के रूप में काम करना चाहिए ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications