4. शेन मैकमैहन एक हील कमिश्नर के किरदार में नजर आएं
अगर आप सिर्फ एक बार एटिट्यूड एरा के रॉ या स्मैकडाउन में शेन मैकमैहन के किरदार को देखें तो आपको लगेगा कि वह स्मैकडाउन के बेबीफेस कमिश्नर के बजाय एक हील कमिश्नर की भूमिका में कितने अच्छे लगते हैं। जब से रैसलमेनिया 32 में अंडरटेकर के खिलाफ मैच की वजह से आश्चर्यजनक रूप से 2016 में शेन मैकमैहन की वापसी हुई है, तब से उनको एक अच्छे कमिश्नर के रूप में काफी प्यार मिला है। लेकिन जैसे कि WWE खुद के गिमिक को बदलते रहने की एक खास जरूरत होती है उन्हें भी अपने किरदार में परिवर्तन करके एक विलेन कमिश्नर बनने की जरूरत है जैसे कि वह पहले हुआ करते थे। 1990 से 2000 के बीच मे विंस मैकमैहन ने भी कुछ ऐसा ही किरदार निभाया था जिसमे वह कभी मैनेजर के रूप में आर्डर देते हुए तो कभी एक रैसलर के रूप में रिंग में नजर आए। सोचिये अपने पिता का वही किरदार अगर आज के दौर में शेन मैकमैहन निभाते हुए नजर आ जाएं।