3. डीन एम्ब्रोज़ का हील टर्न हो और वह शील्ड को बर्बाद कर दें
चाहे कुछ भी हो जाये इस गिमिक चेंज को होना ही चाहिए। 2014 में जब से शील्ड का फेस टर्न हुआ तब से एम्ब्रोज़ एक बेबीफेस रैसलर ही बने हुए है। इसलिए यह बस एक समय की बात है कि कब एम्ब्रोज़ एक विलेन के रूप में वापसी करें। ऐसी उम्मीद है कि WWE वही स्टोरीलाइन कायम रखेगा, जो एम्ब्रोज की इंजरी से पहले चल रही थी जिसमे शील्ड के तीनों मेंबर्स शामिल थे और जिसमे संभवतः रैसलमेनिया में एम्ब्रोज़ और रॉलिंस का मैच होने वाला था। ऐसे में जबकि सैथ रॉलिंस एक बेबीफेस बने रहेंगे और WWE शील्ड को तोड़ने पर विचार कर रही है तो इस हील टर्न की संभावना काफी बढ़ जाती है।
Edited by Staff Editor