5 दुर्लभ मूव्स जिनका इस्तेमाल ब्रॉक लैसनर WrestleMania 34 पर कर सकते हैं

"ईट, स्लीप, सुप्लेक्स, रिपीट" हमने ज्यादातर समय ब्रॉक लैसनर को इसी मंत्र के तहत काम करते देखा है। लेकिन इससे WWE में उनके मैच के स्तर में गिरावट आई है। 2012 में वापसी करने के पहले तक वो क्लासिक मैचेस दिया करते थे। लेकिन अब ब्रॉक लैसनर 5 मिनट के अंदर दो मूव में मैच खत्म कर देते हैं।

अफवाहें है कि रैसलमेनिया के बाद लैसनर कंपनी छोड़ देंगे तो रोमन रेंस के खिलाफ उनका ये मैच काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। शायद ये आखिरी मौका होगा जब दर्शक ब्रॉक लैसनर को WWE के रिंग में लड़ते देखेंगे। इसलिए ये लैसनर के पास आखिरी मौका होगा जहां वो अपनी बेहतरीन रैसलिंग मूव से आलोचकों का मंह बंद कर दें।

ये रहे ऐसे 5 मूव्स जिसे हम रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर को करते देखना पसंद करेंगे।

#1 स्कूप पावरस्लैम

हालांकि रैसलिंग फैंस को स्कूप पावरस्लैम का खतरनाक रूप रैंडी ऑर्टन के हाथों देखने मिला है, लेकिन लैसनर द्वारा दिया जाने वाला ये स्लैम भी कम नहीं है। इसमें वह जोरदार ताकत लगाते हैं।

इसकी सबसे मजेदार बात ये है कि लैसनर इसमें विरोधी को तब पकड़ते हैं जब उसे इसके होने का पता न हो। रोमन रेंस के खिलाफ अगर लैसनर का ये मूव देखने मिले तो मजा आएगा।

इसे भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे के जन्मदिन के मौके पर दिया प्यार भरा संदेश

#2 रिपीटेड बैकब्रेकर

कई वजहों से एक आम बैकब्रेकर बेहद ही खतरनाक मूव है। देखने में ये दर्दनाक है और इसकी मदद से मैच खत्म भी किया जा सकता है। सालों से बैकब्रेकर को अलग-अलग ढंग से निभाया गया है और उसमें से लैसनर द्वारा किया जाने वाले ये मूव सबसे खतरनाक रूप में है। ये मूव असरदार है और इसकी मदद से ब्रॉक लैसनर अपने विरोधी पर पूरी तरह हावी हो सकते हैं।

#3 स्पाइनबस्टर

WWE में अपने दूसरे दौर पर ब्रॉक लैसनर ने स्पाइनबस्टर मूव का ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया है। लेकिन रैसलमेनिया 34 के लिए WWE ने रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर के मैच को सबसे बड़े मुकाबले के रूप में तैयार किया है तो वहां पर लैसनर द्वारा इस खतरनाक मूव का इस्तेमाल होना चाहिए। इससे मैच में ज्यादा से ज्यादा हिंसा देखने को मिलेगी। भले ही देखने मे स्पाइनबस्टर एक आम मूव हो लेकिन लैसनर द्वारा दी जाने वाली ये मूव बेहद घातक साबित हो सकती है।

#4 रिपीटेड पावरबॉम्ब

पावरबॉम्ब रैसलर्स के लिए सबसे दमदार मूव रहा है। पिछले कई सालों में कई रैसलर्स ने इसे अलग-अलग ढंग से इस्तेमाल किया है। लैसनर द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले इसका वर्शन सबसे असरदार है। इसमें लैसनर अपने विरोधी को एक बार नहीं बल्कि कई बार मैट पर पटकते हैं। इसमें लैसनर की ताकत, तेज़ी और ग़ुस्सा झलकता है।

#5 ब्रॉक लॉक

अगर कोई मूव है जिसे पूरे रैसलिंग फैंस ब्रॉक लैसनर को आजमाते देखना चाहते हैं तो वो है उनका ब्रॉक लॉक। ये सबमिशन मूव बाकी सबमिशन मूव से बेहद अलग है। इसमें लैसनर अपने विरोधी की गर्दन, पैर और लोवर बैक को पकड़ लेते हैं। हालांकि लैसनर किमुरा लॉक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसकी जगह अगर वे रैसलमेनिया के मंच पर ब्रॉक लॉक का इस्तेमाल करें तो उनके सामने उनका विरोधी भी दमदार नज़र आएगा। लेखक: एवर्णड्रेन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी