"ईट, स्लीप, सुप्लेक्स, रिपीट" हमने ज्यादातर समय ब्रॉक लैसनर को इसी मंत्र के तहत काम करते देखा है। लेकिन इससे WWE में उनके मैच के स्तर में गिरावट आई है। 2012 में वापसी करने के पहले तक वो क्लासिक मैचेस दिया करते थे। लेकिन अब ब्रॉक लैसनर 5 मिनट के अंदर दो मूव में मैच खत्म कर देते हैं।
अफवाहें है कि रैसलमेनिया के बाद लैसनर कंपनी छोड़ देंगे तो रोमन रेंस के खिलाफ उनका ये मैच काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। शायद ये आखिरी मौका होगा जब दर्शक ब्रॉक लैसनर को WWE के रिंग में लड़ते देखेंगे। इसलिए ये लैसनर के पास आखिरी मौका होगा जहां वो अपनी बेहतरीन रैसलिंग मूव से आलोचकों का मंह बंद कर दें।
ये रहे ऐसे 5 मूव्स जिसे हम रैसलमेनिया 34 पर ब्रॉक लैसनर को करते देखना पसंद करेंगे।
#1 स्कूप पावरस्लैम
हालांकि रैसलिंग फैंस को स्कूप पावरस्लैम का खतरनाक रूप रैंडी ऑर्टन के हाथों देखने मिला है, लेकिन लैसनर द्वारा दिया जाने वाला ये स्लैम भी कम नहीं है। इसमें वह जोरदार ताकत लगाते हैं।
इसकी सबसे मजेदार बात ये है कि लैसनर इसमें विरोधी को तब पकड़ते हैं जब उसे इसके होने का पता न हो। रोमन रेंस के खिलाफ अगर लैसनर का ये मूव देखने मिले तो मजा आएगा।
इसे भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे के जन्मदिन के मौके पर दिया प्यार भरा संदेश