#4 रिपीटेड पावरबॉम्ब
पावरबॉम्ब रैसलर्स के लिए सबसे दमदार मूव रहा है। पिछले कई सालों में कई रैसलर्स ने इसे अलग-अलग ढंग से इस्तेमाल किया है। लैसनर द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले इसका वर्शन सबसे असरदार है। इसमें लैसनर अपने विरोधी को एक बार नहीं बल्कि कई बार मैट पर पटकते हैं। इसमें लैसनर की ताकत, तेज़ी और ग़ुस्सा झलकता है।
Edited by Staff Editor