#5 ब्रॉक लॉक
अगर कोई मूव है जिसे पूरे रैसलिंग फैंस ब्रॉक लैसनर को आजमाते देखना चाहते हैं तो वो है उनका ब्रॉक लॉक। ये सबमिशन मूव बाकी सबमिशन मूव से बेहद अलग है। इसमें लैसनर अपने विरोधी की गर्दन, पैर और लोवर बैक को पकड़ लेते हैं। हालांकि लैसनर किमुरा लॉक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उसकी जगह अगर वे रैसलमेनिया के मंच पर ब्रॉक लॉक का इस्तेमाल करें तो उनके सामने उनका विरोधी भी दमदार नज़र आएगा। लेखक: एवर्णड्रेन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor