अगर आप WWE के फैन हैं तो आपके पास रैसलिंग पोडकास्ट को सुनने का बहुत बड़ा मौका है। और अगर आप सच में रैसलिंग पोडकास्ट को सुनते हैं तो इस बार आपका अंडरटेकर के बारे में जानने का वो सपना इस शो के इंटरव्यू में पूरा हो जाएगा। WWE के दिग्गज सुपरस्टार, मार्क कैलावे, जिन्होंने आज तक अपने करियर में मीडिया के सामने कोई इंटरव्यू नहीं दिया। वहीं अगर पोडकास्ट की बात की जाए तो वहां भी वो बहुत कम देखने को मिले हैं। फैंस को अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स की रियल स्टोरीज़ के बारे में सुनना बेहद पसंद हैं चाहे वो बिजनेस से रिलेटेज हो या फिर रिंग से बाहर की, लेकिन अंडरटेकर ऐसे शख्स हैं जिनके बारे में आपको रिंग से बाहर बहुत ही कम सुनने को मिलेगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, हमनें वर्ल्ड वाइड वैब पर कैलावे के सभी रियल लाइफ इंटरव्यू को देखा, जिसमें से हम आपके लिए 5 सबसे बेस्ट स्टोरीज लेकर आएं हैं।
1.कैलावे ने बताया कि कैसे वो अंडरटेकर गिमिक बने
मार्क कैलावे ने अब तक का सबसे बेहतरीन इंटरव्यू रैसलमेनिया X8 में दिया है, जिसमें उन्होंने रिक फ्लेयर के खिलाफ मैच लड़ा था। TSN के शो 'ऑफ द रिकॉर्ड' में माइकल लैंड्सबर्ग के साथ हुई बातचीत में उन्होंने रैसलिंग से जुड़े कई विषयों के बारे में बताया, जब 2002 में लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे थे। अपने बिजनेस के उस समय के नेगेटिव एस्पेक्ट को लेकर, कैलावे ने कहा कि WWE में हल्क होगन, स्कॉट हॉल और केविन नैश के वापस आने पर उन्हें संदेह था, लेकिन उन्होंने आश्चर्य से कहा कि रैसलिंग के सरप्राइज एलिमेंट्स को बैवसाइट की वजह से बिल्कुल हटा दिया गया है। वहीं मार्क ने एक और खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो विंस मैकमैहन के साथ पहली मुलाकात करने से दूर भाग रहे थे, जोकि WWE के ओनर के घर पर ही थी। दरअसल उन्हें लग रहा था कि उन्हें कंपनी में जॉब नहीं मिलेगी, जब अंडरटेकर को विंस का कॉल आया और उन्होंने पूछा, "हेल्लो, इज दिस द अंडरटेकर?" 2. वो मिक फॉली की काफी रिस्पेक्ट करते हैं
WWE के फैंस के पास द अंडरटेकर और मिक फॉली की रिंग के अंदर की काफी सारी यादें हैं, जिसमें उन्हें ब्रूटल मैच के लिए 1998 में किंग ऑफ द रिंग में हैन इन ए सैल में मुकाबले के लिए चुना गया था। 2000 में द बॉयोग्राफी चैनल ने मिक फॉली पर एक "मैडमैन अनमास्क्ड" डोक्यूमेंट्री दिखाई थी, जिसमें मार्क कैलावे ने ऑन-स्क्रीन WWE में हुए अपने साथ हुए कुछ राइवल और गिमिक के बारे में बताया। कैलावे ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए था कि वो द डूड लव करेक्टर के फैन नहीं थे, वो फॉली के बदलते अंहकार और टीनेजर के रूप में बनाए गए व्यक्तित्व के फैन हैं, लेकिन फैंस के एंटरटेन करने की उनकी इस काबिलियत को सराहना मिलनी चाहिए। 3. शायद वो MMA फाइटर के लिए कुछ प्लान करे
अक्टूबर 2010 में UFC 121 खत्म होने के बाद बैकस्टेज इटरव्यू में अंडरटेकर ने उस इवेंट में ब्रॉक लैसनर बनाम वालास्क्वीज के बारे में बात की और अपने कुछ MMA प्लान के बारे में भी चर्चा की। कैलावे उस समय 45 साल के थे। उन्होंने फाइट मैगजीन से कहा कि उन्होंने अपना सारा समय MMA को पूरा करने की कोशिश में लगा दिया था, वहीं WWE के दिन खत्म होने के बाद भी वो कई रैसलर्स को MMA में जोड़ने कि कोशिश में लगे रहे। दरअसल काफी अच्छा समय था कैलावे से उस शाम पूछने का, "कि क्या वो वापस जाना चाहते हैं? जिसमें उन्होंने लैसनर द्वारा हार हासिल की थी, वहीं कई महीने सट्टा लगता रहा कि क्या WWE में लैसनर की वापसी होगी। जी हां, ब्रॉक लैसनर ने साढ़े तीन साल बाद वापसी की और अंडरटेकर की रैसलमेनिया की अंडिफिटेड स्ट्रीक्स को भी खत्म किया।" 4. 2003 मैं जिमी किमेल के साथ दिखाई दिए थे अंडरटेकर
अंडरटेकर के फैंन ने 2003 में हुए अमेरिकन टॉक शो में जिम्मी किमेल के साथ उनके उस इंटरव्यू को जरूर देखा होगा। समरस्लैम मैच में ए-ट्रेन के खिलाफ लड़ने के बाद, मार्क कैलावे ने किमेल के साथ कई दिलचस्प विषयों पर चर्चा की। उन्होंने ट्रेन की यंग ऐज में हैयरी बॉडी, उनके दोबारा नए करेक्टर में आने के बारे में बहुत सी चर्चा की। आप 10 मिनट की इस वीडियो में देख सकते हैं कि रियल लाइफ में कैलावे कैसे थे। आप शोक्ड हो जाएंगे और कहेंगे कि वो अपने करियर में मीडिया के सामने नहीं आए। 5. 2002 में हुए हाई-फ्लायर्स के बारे में उन्होंने चिंता व्यक्त की
दरअसल 2002 में यंग रैसलर रैंडी द्वारा हाई-फ्लाइंग देने के बाद मार्क कैलावे को उनके लिए काफी चिंता हुई थी। द स्टोर के साथ एक इंटरव्यू में कई समय से रहे लॉकर रूम लीडर ने कहा कि WWE द्वारा जो प्रयास यंगर सुपरस्टार्स पर डाले जा रहे हैं वो शायद रैसलिंग साइकोलॉजी को कम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कई काम बेहद लापरवाही कि वजह से हुए हैं, जोकि रोजाना रिस्की मूव्स रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए अच्छा नहीं था। इस पूरे ऑर्टिकल में 7 मिनट की वीडियों में आपको काफी कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा। लेखक- डेनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया