WWE के फैंस के पास द अंडरटेकर और मिक फॉली की रिंग के अंदर की काफी सारी यादें हैं, जिसमें उन्हें ब्रूटल मैच के लिए 1998 में किंग ऑफ द रिंग में हैन इन ए सैल में मुकाबले के लिए चुना गया था। 2000 में द बॉयोग्राफी चैनल ने मिक फॉली पर एक "मैडमैन अनमास्क्ड" डोक्यूमेंट्री दिखाई थी, जिसमें मार्क कैलावे ने ऑन-स्क्रीन WWE में हुए अपने साथ हुए कुछ राइवल और गिमिक के बारे में बताया। कैलावे ने कहा कि उन्हें पता होना चाहिए था कि वो द डूड लव करेक्टर के फैन नहीं थे, वो फॉली के बदलते अंहकार और टीनेजर के रूप में बनाए गए व्यक्तित्व के फैन हैं, लेकिन फैंस के एंटरटेन करने की उनकी इस काबिलियत को सराहना मिलनी चाहिए।
Edited by Staff Editor