अक्टूबर 2010 में UFC 121 खत्म होने के बाद बैकस्टेज इटरव्यू में अंडरटेकर ने उस इवेंट में ब्रॉक लैसनर बनाम वालास्क्वीज के बारे में बात की और अपने कुछ MMA प्लान के बारे में भी चर्चा की। कैलावे उस समय 45 साल के थे। उन्होंने फाइट मैगजीन से कहा कि उन्होंने अपना सारा समय MMA को पूरा करने की कोशिश में लगा दिया था, वहीं WWE के दिन खत्म होने के बाद भी वो कई रैसलर्स को MMA में जोड़ने कि कोशिश में लगे रहे। दरअसल काफी अच्छा समय था कैलावे से उस शाम पूछने का, "कि क्या वो वापस जाना चाहते हैं? जिसमें उन्होंने लैसनर द्वारा हार हासिल की थी, वहीं कई महीने सट्टा लगता रहा कि क्या WWE में लैसनर की वापसी होगी। जी हां, ब्रॉक लैसनर ने साढ़े तीन साल बाद वापसी की और अंडरटेकर की रैसलमेनिया की अंडिफिटेड स्ट्रीक्स को भी खत्म किया।"