हम आपके लिए रैसलमेनिया के दुर्लभ आंकड़ों और तथ्यों की एक सीरीज शुरू कर रहे हैं और इस 4 भाग की सीरीज का पहला भाग हम आज आपसे साझा करने जा रहे हैं। आख़िरकार हम इस सबसे बड़े शो से सिर्फ कुछ कदम की ही दूरी पर ही तो हैं तो क्यों न इसे और बारीकी से जानें। WWE के इस सबसे बड़े इवेंट के नजदीक आने के साथ ही एक बार फिर उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है। हर बीते साल के साथ मेनिया लोगों को एक ऐसा क्षण देता है, जिसे वो हमेशा ही याद करना चाहते हैं। चाहे यह किसी रैसलर की चौंकाने वाली वापसी हो या फिर कोई यादगार और रोमांचक मैच। एक रैसलिंग फैन के रूप में अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए हम अक्सर कुछ नया देखना और जानना चाहते हैं। यह बिज़नेस इतना अनोखा है कि बहुत से ऐसे छोटे छोटे तथ्य और आंकड़े हैं जिनके बारे में लोग बहुत अधिक नहीं जानते। यहां तक कि जब बात साल के सबसे बड़े शो की हो तब भी। यहां हम WrestleMania के 5 दुर्लभ आंकड़े और तथ्य के पहले भाग की बात करने जा रहे हैं। तो खुद को तैयार कर लीजिये क्योंकि इनमे से कुछ आंकड़े आपको झटका दे सकते हैं और हैरान कर सकते हैं।
योकोजुना के रिकार्ड्स
योकोजुना वर्ल्ड रैसलिंग इंटरटेनमेंट के इतिहास के सबसे ज्यादा प्रभावशाली विदेशी रैसलरों में से एक हैं। अगर आपको हमारी बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है तो आप सिर्फ इस सबसे बड़े स्टेज पर उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखें। इस पूर्व चैंपियन ने अच्छे और बुरे हर रूप में अपने लिए जगह बनाई है। हार्डकोर चैंपियनशिप के अलावा, योकोजुना वह एकमात्र रैसलर हैं जिन्होंने रैसलमेनिया में एक ही टाइटल को जीता भी और गवां भी दिया (अगर आपको आश्चर्य हो रहा है तो यह रैसलमेनिया 9 में हुआ था) । इसके साथ ही वो दो रैसलमेनिया के दौरान रिकॉर्ड ब्रेकिंग 4 WWF टाइटल में भी शामिल रहे और रैसलमेनिया के इतिहास के सबसे छोटे इवेंट के भी आधे भाग थे - किसी और के नहीं बल्कि हल्क होगन जैसे लैजेंड के खिलाफ।
मेनिया मंडे
WrestleMania हमेशा संडे को ही होना चाहिए और हमें पूरा विश्वास है कि इस धरती पर हर एक रैसलिंग फैन इस बात से सहमत होगा। यह एक परंपरा सी बन गयी है जो सालों से चली आ रही है हालांकि कुछ दशक पहले ऐसी एक रात इससे अलग थी - WrestleMania 2 मंडे को आयोजित हुआ था। इसके लिए कभी कोई अधिकारिक कारण कभी नहीं बताया गया। जरा सोचिये ऐसा अगर 2017 में हो जाये तो क्या होगा ?
एचबीके का धैर्य
इसका एक कारण है कि क्यों शॉन माइकल WrestleMania के पर्यायवाची हैं - क्योंकि इस इवेंट में हर एक बार जब भी वो मुकाबला करते हैं तो वो एक यादगार और फिनोमिनल मैच बन जाता है। जब भी मेनिया आता है, आप इस बात पर अच्छे पैसों की शर्त लगा सकते हैं कि यह हार्टब्रेक किड किसी न किसी रूप में इस शाम के दौरान कभी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है। वास्तव में इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा है जिसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे - वह यह है कि माइकल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 4 अलग अलग दशकों में मेनिया में मैच लड़े हैं। वे 80 के दशक में आये और 2010 में रिटायर हो गए लेकिन या आज भी ऐसा प्रभावशाली रिकॉर्ड है जिस पर खुद माइकल को गर्व होना चाहिए। आज के रैसलरों की इवेन्ट्स में भागीदारी को देखते हुए हम ऐसा नहीं सोच सकते कि यह रिकॉर्ड जल्दी दोहराया जा सकेगा। क्या अब स्ट्रीक की बात की जाये।
नई स्ट्रीक
जब ब्रॉक लैसनर ने तीसरी बार F5 लगाकर अंडरटेकर कीWrestleMania में जीत की स्ट्रीक को ख़त्म किया था, तो पूरा रैसलिंग जगत सन्न रह गया था। यह रैसलिंग इतिहास का वो पल था जिसके बारे में आप भविष्य में अपने नाती - पोतों को भी बताना पसंद करेंगे। वास्तव में इस बात के तीन साल बाद भी हम अभी तक सदमे में हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग है जो इसकी सच्ची कहानी के बारे में बात करते हैं - अब रॉब वैन डैम के नाम WrestleMania में बिना हारे सबसे लंबी जीत की स्ट्रीक का रिकॉर्ड है। जी हां, आरवीडी का WrestleMania में 4-0 का रिकॉर्ड है और क्योंकि अब उनका WWE करियर ख़त्म होता दिख रहा है, ऐसा लगता है कि यह रिकॉर्ड इसी रूप में बरक़रार रहेगा। अभी तक के सबसे कम आंके गए परफॉरमरो में से एक का, एक बेहद मजबूत और प्रभावशाली रिकॉर्ड।
अंडरडॉग का पसंदीदा नंबर
प्रोफेशनल रैसलिंग में अंडरडॉग बहुत बेहतरीन रहे हैं। वे रैसलिंग में किसी मैच को और भी रोमांचक बना देने का काम शानदार तरीके से करते हैं। कई सालों की कड़ी मेहनत और लगन के फलस्वरूप उन्हें एक चैंपियन के तौर पर खड़े होने का इनाम भी मिलता है। यह काफी मजेदार बात है कि WrestleMania में ऐसे रैसलरों का चैंपियन बनना एक ट्रेंड जैसा बन गया है। हर 10वें मेनिया यानि कि 10वें, 20वें और 30वें में दो अलग अलग बड़े सुपर स्टार्स चैंपियनशिप के लिए लड़े हैं जबकि कोई अंडरडॉग आश्चर्यजनक रूप से विजेता यानि कि चैंपियन बन कर सामने आया है।