एचबीके का धैर्य
इसका एक कारण है कि क्यों शॉन माइकल WrestleMania के पर्यायवाची हैं - क्योंकि इस इवेंट में हर एक बार जब भी वो मुकाबला करते हैं तो वो एक यादगार और फिनोमिनल मैच बन जाता है। जब भी मेनिया आता है, आप इस बात पर अच्छे पैसों की शर्त लगा सकते हैं कि यह हार्टब्रेक किड किसी न किसी रूप में इस शाम के दौरान कभी भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है। वास्तव में इस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से जुड़ा एक ऐसा आंकड़ा है जिसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे - वह यह है कि माइकल एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने 4 अलग अलग दशकों में मेनिया में मैच लड़े हैं। वे 80 के दशक में आये और 2010 में रिटायर हो गए लेकिन या आज भी ऐसा प्रभावशाली रिकॉर्ड है जिस पर खुद माइकल को गर्व होना चाहिए। आज के रैसलरों की इवेन्ट्स में भागीदारी को देखते हुए हम ऐसा नहीं सोच सकते कि यह रिकॉर्ड जल्दी दोहराया जा सकेगा। क्या अब स्ट्रीक की बात की जाये।