नई स्ट्रीक
Ad
WrestleMania में जीत की स्ट्रीक को ख़त्म किया था, तो पूरा रैसलिंग जगत सन्न रह गया था। यह रैसलिंग इतिहास का वो पल था जिसके बारे में आप भविष्य में अपने नाती - पोतों को भी बताना पसंद करेंगे। वास्तव में इस बात के तीन साल बाद भी हम अभी तक सदमे में हैं। लेकिन बहुत कम ही लोग है जो इसकी सच्ची कहानी के बारे में बात करते हैं - अब रॉब वैन डैम के नाम WrestleMania में बिना हारे सबसे लंबी जीत की स्ट्रीक का रिकॉर्ड है। जी हां, आरवीडी का WrestleMania में 4-0 का रिकॉर्ड है और क्योंकि अब उनका WWE करियर ख़त्म होता दिख रहा है, ऐसा लगता है कि यह रिकॉर्ड इसी रूप में बरक़रार रहेगा। अभी तक के सबसे कम आंके गए परफॉरमरो में से एक का, एक बेहद मजबूत और प्रभावशाली रिकॉर्ड।
Edited by Staff Editor