अंडरडॉग का पसंदीदा नंबर
Ad
प्रोफेशनल रैसलिंग में अंडरडॉग बहुत बेहतरीन रहे हैं। वे रैसलिंग में किसी मैच को और भी रोमांचक बना देने का काम शानदार तरीके से करते हैं। कई सालों की कड़ी मेहनत और लगन के फलस्वरूप उन्हें एक चैंपियन के तौर पर खड़े होने का इनाम भी मिलता है। यह काफी मजेदार बात है कि WrestleMania में ऐसे रैसलरों का चैंपियन बनना एक ट्रेंड जैसा बन गया है। हर 10वें मेनिया यानि कि 10वें, 20वें और 30वें में दो अलग अलग बड़े सुपर स्टार्स चैंपियनशिप के लिए लड़े हैं जबकि कोई अंडरडॉग आश्चर्यजनक रूप से विजेता यानि कि चैंपियन बन कर सामने आया है।
इन तीन WrestleMania में वे अंडरडॉग रैसलर हैं ब्रेट हार्ट, क्रिस बैन्वा और डेनियल ब्रायन।
Ad
Ad
लेखक - हैरी केटल, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Ad
Edited by Staff Editor