रैसलमेनिया 33 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और सबसे बड़े शो के आयोजन में महज कुछ दिन बाकी है। ऑर्लैंडो में होने वाले शो के पहले मंडे नाईट रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों शोज़ गति पकड़ने लगे हैं। लेकिन हम यहां पर भविष्यकाल की ओर देखने के बदले भूतकाल की ओर देखेंगे और कुछ मनोरंजक आंकड़े आपके सामने पेश करेंगे। साइट्रस बाउल में होनेवाला शो कामयाब हो या ना हो, लेकिन रैसलिंग प्रसंशक हर रैसलमेनिया की सराहना करते हैं। ये रहे रैसलमेनिया से जुड़े कुछ दुर्लभ आंकड़े:
#1 WM16 का डेब्यू
रैसलमेनिया 16 जिसे रैसलमेनिया 2000 के नाम से भी जाना जाता है, वो सबसे बड़ा रैसलमेनिया तो नही था, लेकिन उसकी गिनती टॉप पे पर व्यू में ज़रूर की जा सकती है। इवेंट में मल्टी मैन बाउट रखा गया था, जिसका कोई अर्थ नहीं बना। लेकिन अगर आप इसे गहराई से देखें तो आपको मालूम होगा यहां पर कई भविष्य के स्टार्स बनने जा रहे थे। इसी रैसलमेनिया पर क्रिस जेरिको, कर्ट एंगल, क्रिस बेनोइट, क्रिश्चियन, एज, द हार्डी बॉयज़ और द डडली बॉयज़ ने अपना अपना डेब्यू किया। लेकिन जब आपको पता चलेगा कि ये सब मिडकार्ड का हिस्सा थे, तो उस समय के मुख्य स्टार्स कौन होंगे। शुक्र है ये सब लम्बे समय तक टिके रहे। #2 ट्रिपल एच और ओड रैसलमेनिया यहां पर मैं ये पहले ही बता दूं कि हम ट्रिपल एच की तारीफ़ नहीं कर रहे। जब बात रैसलमेनिया की होती है तो हम सब जानते है कि ट्रिपल एच ने कई युवा स्टार्स को पुश दिया है, लेकिन उन्होंने कई बार इसके उल्ट भी काम किया है। पिछले चार ओड रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच ने स्टिंग (WM31), ब्रॉक लैसनर (WM29), रैंडी ऑर्टन (WM25) को हरया है और (WM27) पर अंडरटेकर के साथ ऐसा मैच हुआ जिसके बाद उन्हें उठाकर स्टेडियम से बाहर ले जाना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने WM19 पर बुकर टी को हराया और फिर WM21 पर बतिस्ता के हाथों मात मिली। इससे द गेम का आंकड़ा होता है 4-2। #3 कोल से हुई गलती माइकल कोल कंपनी के एक वफादार कर्मचारी हैं और पिछले दो दशक से कंपनी से जुड़े हुए हैं। लेकिन फिर भी उन्हें WWE यूनिवर्स की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है। मैं मानता हूँ की वो सबसे बड़े अनाउंसर नहीं हैं, लेकिन उन्हें वही बोलना पड़ता है जो विंस मैकमैहन चाहते हैं। हम यहां पर कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जो इस लिस्ट से मेल नहीं खाता। रैसलमेनिया 15 के पोस्ट शो के दौरान कोल होम शॉपिंग नेटवर्क का विज्ञापन कर रहे थे और वहां पर उन्होंने कहा, "नए WWF चैंपियन।" इसपर विंस मैकमैहन नाराज़ हो गए और मेन इवेंट के नतीजे ज़ाहिर करते हुए बताया कि वहां पर ऑस्टिन की जीत हो गयी। #4 आंद्रे द जाइंट आंद्रे द जाइंट प्रोफेशनल रैसलिंग के लेजेंड हैं और अगर कोई ऐसा नहीं मानता तो वो मज़ाक कर रहा है। हम में से कई दर्शक उन्हें हल्क हॉगन के साथ लेजेंडरी रैसलमेनिया 3 में हुए लेजेंडरी बाउट से जानते हैं। लेकिन सच कहें तो ये मैच कुछ खास नहीं था। मैच के कुछ दिनों पहले तक फ्रेंचमैन के शरीर में काफी दर्द था जिसकी वजह से वो रैसलिंग करने के लिए तैयार नहीं थे। विंस मैकमैहन के काफी समझाने पर वो माने। उनकी जगह पॉल ऑर्न्डोफ लेने वाले थे, लेकिन शुक्र है ऐसी नोबत नहीं आई। लेकिन इसके लिए उन्हें 14 बोतल वाइन पीने की ज़रूरत पड़ी। #5 कोई ख़िताब नहीं बदला गया रैसलमेनिया की ओर आकर्षण की सबसे बड़ी बात है शो नए एरा की ओर बढ़ रहा है। चाहे किसी हील से ख़िताब लेने की ज़रूरत हो या कुछ और, WWE हमेशा बड़ी योजना बनाती है। लेकिन ऐसा एक रैसलमेनिया है जिसकी कहानी थोड़ी अलग है। हम यहां पर बात कर रहे हैं रैसलमेनिया 27 की। ये आज तक का एक ऐसा रैसलमेनिया है जहां पर ख़िताब बदला नहीं गया। वैसे यहां पर ज्यादा ख़िताब दांव पर नहीं थे, लेकिन शो के पहले और बाद में वही चैंपियन देखकर थोड़ी हैरानी हुई। एज और मिज़ ने एक लम्बी चली आ रही प्रथा थोड़ दी। लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी