Ad
यहां पर मैं ये पहले ही बता दूं कि हम ट्रिपल एच की तारीफ़ नहीं कर रहे। जब बात रैसलमेनिया की होती है तो हम सब जानते है कि ट्रिपल एच ने कई युवा स्टार्स को पुश दिया है, लेकिन उन्होंने कई बार इसके उल्ट भी काम किया है। पिछले चार ओड रैसलमेनिया पर ट्रिपल एच ने स्टिंग (WM31), ब्रॉक लैसनर (WM29), रैंडी ऑर्टन (WM25) को हरया है और (WM27) पर अंडरटेकर के साथ ऐसा मैच हुआ जिसके बाद उन्हें उठाकर स्टेडियम से बाहर ले जाना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने WM19 पर बुकर टी को हराया और फिर WM21 पर बतिस्ता के हाथों मात मिली। इससे द गेम का आंकड़ा होता है 4-2।
Edited by Staff Editor