प्रोफेशनल रैसलिंग में अक्सर एक स्टोरीलाइन का प्रयोग होता है जिसके अंतर्गत ही रैसलरों के बीच आपस में मुकाबले कराये जाते हैं। इसी वजह से जो रैसलर इनमें शामिल होते हैं, उनके बीच कई मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस कंपनी के साथ काफी लम्बा और सफल करियर बिताने वाले रैसलरों से आप उम्मीद करते हैं कि वो लगभग सभी प्रमुख प्रतिद्वंदियों का कुछ बार तो सामना कर ही चुके होंगे। यह बहुत सामान्य बात है और अधिकतर मामलों में बिलकुल सही भी, लेकिन हर मामले में हर रैसलर के लिए यही बात नहीं कही जा सकती। किन्हीं कारणों से कुछ ऐसे भी मैच हुए हैं जो पूरे WWE के इतिहास में केवल एक बार ही देखने को मिले। इनमें से कुछ मुकाबले तो वास्तव में बहुत बड़े नामों वाले रैसलरों के बीच लड़े गए थे और फिर किन्हीं कारणों से WWE के रिंग में इनका दोबारा किसी भी सिंगल मैच में आमना सामना नहीं हुआ।
# 5 द रॉक बनाम एडी गुरेरो
2002 में रॉक WWE की दुनिया में शिखर पर थे। उस समय उन्होंने WWE अनडिस्पुटेड चैंपियनशिप जीतने के साथ ही रैसलिंग के शिखर पर दोबारा चढ़ना शुरू किया था। जैसे ही उन्होंने टाइटल जीतने के बाद मंडे नाईट रॉ के एक एपिसोड पर अपने पहले प्रोमो की तैयारी शुरू की तो उनके इस काम में कोई और नहीं बल्कि खुद एडी गुरेरो बाधा बन कर सामने आ गए। यह लैटिनो हीट उस समय भी मिड कार्ड का टैलेंट थे और इनके द्वारा रॉक जैसे किसी रैसलर को चुनौती देना आश्चर्यजनक था। उसी रात को बाद में इन दोनों के बीच एक मैच हुआ और इसने यह साबित कर दिया कि अगले कुछ साल गुरेरो के लिए कैसे रहने वाले हैं। वे पीपुल्स चैम्प के सामने आये और दोनों के बीच एक जबर्दस्त और तेज तरार्र मुकाबला हुआ। हालांकि गुरेरो रॉक के सामने टिक नहीं पाए लेकिन एकाएक वे सभी के राडार पर एक संभावित मेन इवेंटर के रूप में आ गए। दुर्भाग्य से इन दोनों ने फिर कभी किसी सिंगल मैच में एक दूसरे का सामना नहीं किया क्योंकि रॉक जल्द ही हॉलीवुड के लिए चले गए और बेहद दुखद्पूर्ण स्थिति में 2005 में गुरेरो का निधन हो गया। # 4 माचो मैन रेंडी सैवेज बनाम शॉन माइकल्स 90 के दशक में शॉन माइकल्स के सिंगल कॉम्पिटीटर के रूप में उभरने के साथ ही उनमें भविष्य का लैजेंड बनने की झलक दिखाई देने लगी थी और यह आगे सही भी साबित हुआ। इसी समय में ही, द माचो मैन रेंडी सैवेज भी अपने खेल के और WWE के शिखर पर थे। इसलिए जब 1992 में WWE यूके में आया, यह बिलकुल सही था कि युवा और कामयाबी के भूखे हार्ट ब्रेक किड्स का एक शो उस समय के WWE चैंपियन माचो मैन रेंडी सैवेज के साथ रखा जाये। यही विंस एंड कारपोरेशन ने किया भी। सैवेज ने हज़ारों दर्शकों के सामने एक क्लासिक मैच लड़ा और लम्बे समय तक चले इस मुकाबले में शॉन माइकल्स के हार जाने के बावजूद, पूरी दुनिया के लिए यह साफ़ था कि यहां एक लैजेंड्री करियर के बनने की शुरुआत हो रही है। दुर्भाग्य से, ये दोनों दोबारा कभी एक दूसरे के सामने रिंग में नजर नहीं आये क्योंकि WCW में शामिल होने के लिए सैवेज ने यह कंपनी छोड़ दी थी और फिर कभी वे WWE में वापस नहीं लौटे। # 3 ट्रिपल एच बनाम डेनियल ब्रायन डैनियल ब्रायन का वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बनने का चमत्कारी दौर, रैसलमेनिया 30 का सबसे बेहतरीन हिस्सा था। डैनियल ब्रायन के लिए यहां तक पहुंचने का रास्ता बेहद लम्बा और घुमावदार था जिसमें ट्रिपल एच और अथॉरिटी द्वारा उन्हें हर बार नाकाम किया जा रहा था। इन दोनों रैसलरों के बीच रैसलमेनिया 30 के शुरूआती दौर में ही इस शर्त के साथ मुकाबला हुआ की अगर ब्रायन जीतते हैं तो मेन इवेंट के लिए जायेंगे। ब्रायन ने द गेम के खिलाफ एक मुश्किल लेकिन रोमांचक जीत हासिल की और मेन इवेंट में पहुंच गए जहां उन्होंने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हरा कर WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप का टाइटल जीत लिया। यह बेहद आश्चर्य की बात है कि द हंटर और ब्रायन ने इस मैचअप के बाद फिर कभी एक दूसरे का मुकाबला नहीं किया। हालांकि रॉ की अगली रात को इन दोनों के बीच एक पूर्व निर्धारित मैच को बाहरी दखलंदाजी के कारण रद्द करना पड़ा। इसके बाद इन दोनों के बीच कोई मैच कभी बनता हुआ भी नहीं दिखयी दिया जबकि दोनों ही इसी कंपनी में काफी समय तक साथ रहे। # 2 ब्रॉक लेसनर बनाम सीएम पंक ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद उनका सबसे अच्छा टेस्ट सीएम पंक के साथ मुकाबले के रूप में सामने आया। यह एक तरह से दो युगों के मिलने का मुकाबला था। दोनों ही रैसलर अपने करियर के शिखर पर थे और इस शो में उन्होंने पूरी जान डाल दी। मैच इतना रोमांचक हो गया कि लैसनर को जीत हासिल करने के लिए पॉल हेमन के दखल की जरूरत पड़ गयी। इन दोनों के बीच एक रीमैच निश्चित लग रहा था लेकिन यह कभी हो नहीं पाया। इन दिनों पंक, लैसनर के ही नक़्शे कदम पर चलते हुए MMA की दुनिया में जा चुके हैं। # 1 ब्रेट हार्ट बनाम हल्क होगन 90 के दशक में ब्रेट हार्ट बनाम हल्क होगन मैच WWE के फैंस के लिए एक ड्रीम मैच ही था क्योंकि हर किसी ने हिटमैन को होल्कस्टर के वास्तविक वारिस और WWE के नए चेहरे के रूप में देखा था। दुर्भाग्य ने ये मैच कभी हुआ ही नहीं। अफवाहें हैं कि होगन ने हार्ट के सामने बेल्ट पर अपना अधिकार छोड़ने से माना कर दिया था। बहरहाल इन दोनों के बीच 1998 तक कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला लेकिन WCW मंडे निट्रो के एक एपिसोड में आख़िरकार होगन और हार्ट का मैच हुआ। WCW द्वारा मंडे नाईट को शिखर पर पहुंचाने की एक नासमझ कोशिश थी। इस मैच ने शायद उस रात को उन्हें रेटिंग बैटल जीता दिया था लेकिन बाद में यह साबित हो गया कि यह एक गलत कदम था क्योंकि इस मैच ने WCW का स्तर एकदम से उठा दिया था और आगे के सभी रेटिंग बैटल वे हारते चले गए। यह कंपनी के लिए मौत की घंटी थी। हार्ट जल्द ही रिटायर हो गए और होगन WWE में वापस लौट आये इसलिए इन दोनों के बीच रिंग के अंदर मुकाबला फिर कभी देखने को नहीं मिला।