5 ऐसे मैच जो सिर्फ एक बार फैंस को देखने को मिले

maxresdefault-1493706173-800
# 4 माचो मैन रेंडी सैवेज बनाम शॉन माइकल्स
1280x720-j2i-1493706196-800

90 के दशक में शॉन माइकल्स के सिंगल कॉम्पिटीटर के रूप में उभरने के साथ ही उनमें भविष्य का लैजेंड बनने की झलक दिखाई देने लगी थी और यह आगे सही भी साबित हुआ। इसी समय में ही, द माचो मैन रेंडी सैवेज भी अपने खेल के और WWE के शिखर पर थे। इसलिए जब 1992 में WWE यूके में आया, यह बिलकुल सही था कि युवा और कामयाबी के भूखे हार्ट ब्रेक किड्स का एक शो उस समय के WWE चैंपियन माचो मैन रेंडी सैवेज के साथ रखा जाये। यही विंस एंड कारपोरेशन ने किया भी। सैवेज ने हज़ारों दर्शकों के सामने एक क्लासिक मैच लड़ा और लम्बे समय तक चले इस मुकाबले में शॉन माइकल्स के हार जाने के बावजूद, पूरी दुनिया के लिए यह साफ़ था कि यहां एक लैजेंड्री करियर के बनने की शुरुआत हो रही है। दुर्भाग्य से, ये दोनों दोबारा कभी एक दूसरे के सामने रिंग में नजर नहीं आये क्योंकि WCW में शामिल होने के लिए सैवेज ने यह कंपनी छोड़ दी थी और फिर कभी वे WWE में वापस नहीं लौटे।