डैनियल ब्रायन का वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बनने का चमत्कारी दौर, रैसलमेनिया 30 का सबसे बेहतरीन हिस्सा था। डैनियल ब्रायन के लिए यहां तक पहुंचने का रास्ता बेहद लम्बा और घुमावदार था जिसमें ट्रिपल एच और अथॉरिटी द्वारा उन्हें हर बार नाकाम किया जा रहा था। इन दोनों रैसलरों के बीच रैसलमेनिया 30 के शुरूआती दौर में ही इस शर्त के साथ मुकाबला हुआ की अगर ब्रायन जीतते हैं तो मेन इवेंट के लिए जायेंगे। ब्रायन ने द गेम के खिलाफ एक मुश्किल लेकिन रोमांचक जीत हासिल की और मेन इवेंट में पहुंच गए जहां उन्होंने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में हरा कर WWE वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप का टाइटल जीत लिया। यह बेहद आश्चर्य की बात है कि द हंटर और ब्रायन ने इस मैचअप के बाद फिर कभी एक दूसरे का मुकाबला नहीं किया। हालांकि रॉ की अगली रात को इन दोनों के बीच एक पूर्व निर्धारित मैच को बाहरी दखलंदाजी के कारण रद्द करना पड़ा। इसके बाद इन दोनों के बीच कोई मैच कभी बनता हुआ भी नहीं दिखयी दिया जबकि दोनों ही इसी कंपनी में काफी समय तक साथ रहे।