90 के दशक में ब्रेट हार्ट बनाम हल्क होगन मैच WWE के फैंस के लिए एक ड्रीम मैच ही था क्योंकि हर किसी ने हिटमैन को होल्कस्टर के वास्तविक वारिस और WWE के नए चेहरे के रूप में देखा था। दुर्भाग्य ने ये मैच कभी हुआ ही नहीं। अफवाहें हैं कि होगन ने हार्ट के सामने बेल्ट पर अपना अधिकार छोड़ने से माना कर दिया था। बहरहाल इन दोनों के बीच 1998 तक कोई मुकाबला देखने को नहीं मिला लेकिन WCW मंडे निट्रो के एक एपिसोड में आख़िरकार होगन और हार्ट का मैच हुआ। WCW द्वारा मंडे नाईट को शिखर पर पहुंचाने की एक नासमझ कोशिश थी। इस मैच ने शायद उस रात को उन्हें रेटिंग बैटल जीता दिया था लेकिन बाद में यह साबित हो गया कि यह एक गलत कदम था क्योंकि इस मैच ने WCW का स्तर एकदम से उठा दिया था और आगे के सभी रेटिंग बैटल वे हारते चले गए। यह कंपनी के लिए मौत की घंटी थी। हार्ट जल्द ही रिटायर हो गए और होगन WWE में वापस लौट आये इसलिए इन दोनों के बीच रिंग के अंदर मुकाबला फिर कभी देखने को नहीं मिला।