#2 द अंडरटेकर और द रॉक
इनके नाम को एक साथ एक टैग टीम के तौर पर लेना और ऐसा सोचना भी हैरान करने वाला है क्योंकि ये दोनों अपने रेसलिंग करियर में अमूमन एक दूसरे के विरोधी ही रहे हैं। WWE में कुछ भी संभव है और उसमें इन दोनों का साथ आकर WWE के टैग टीम टाइटल को जीतना भी शामिल है।
18 दिसंबर 2000 वाले Raw में ये दोनों क्रिश्चियन और ऐज से लड़ाई कर रहे थे। क्रिश्चियन और ऐज बेहद अच्छे दोस्त हैं जबकि यही बात इनके विरोधियों के लिए नहीं कही जा सकती है। इसके बावजूद ये दोनों साथ आए और इन्होंने WWE टैग टीम टाइटल्स को अपने नाम किया जो एक अच्छी बात है।
#1 जॉन सीना और बतिस्ता
4 अगस्त 2008 को Raw में ये विरोधी साथ आए और इन्होंने लेगेसी के मेंबर्स और Raw टैग टीम चैंपियंस कोडी रोड्स और टेड डीबियासी को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। बतिस्ता और सीना अगर एक साथ एक ही रिंग या मैच में हो तो उससे एक्शन बढ़ना तय है और वही इस मैच के दौरान भी देखने को मिला।
जॉन और बतिस्ता इस मैच के अंत में Raw टैग टीम चैंपियंस बन गए थे। ये दोनों चिर विरोधी हैं और इनका साथ आना किसी कमाल से कम नहीं था। जॉन और बतिस्ता के बीच में कई मैच हुए हैं लेकिन साथ में आकर किसी के खिलाफ लड़ना और फिर टैग टीम टाइटल भी जीतना एक दुर्लभ पल है।