सीना ओर इलायस के सेगमेंट में खराब जोक
रॉ के इस एपिसोड पर सीना और इलायस ने रिंग में एक गाना गाया। संभवत हम कहते हैं कि इस चीज की शायद कोई भी जरुरत नहीं थी, इसके अलावा उन्होंने कुछ अजीब चुटकलों का भी इस्तेमाल किया जिसका कोई मतलब नहीं था। इसके अलावा गिटार द्वारा सीना पर हमला करना भी कुछ जचा नहीं। हमारे ख्याल से WWE को यह नहीं भूलना चाहिए था कि जॉन सीना भी इस शो का हिस्सा हैं ऐसे में उन्हें इस सेगमेंट में इस तरह चीजों में शामिल करना थोड़ा अटपटा था।
Edited by Staff Editor