अंडरटेकर का सेगमेंट
रॉ के इस शो पर कई बार नेगेटिव चैंट सुनने को मिल रहा था और इसके लिए हम फैंस को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। फैंस सिर्फ एक महान शो की उम्मीद कर रहे थे जो शायद उन्हें देखने को नहीं मिला। हम यह कहना चाहते हैं कि जिस तरह की चैंट की हमें उम्मीद थी वैसा कुछ भी नहीं था, फिर चाहे वह अंडरटेकर का सेगमेंट हो या फिर बैलर क्लब का डीएक्स से प्यार से मिलना। फैंस लगातार नकारात्मक चैंट किए जा रहे थे। लेखक:ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor